Bhopal News: किराना दुकान में चोरी करना कबूला
भोपाल। पुलिस के लिए सिरदर्द बने एक बदमाश को पुलिस ने दबोचा है। वह गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस के लिए परेशानी बनता है। दरअसल, वह एक बार हवालात से भाग भी चुका है। गिरफ्तारी की कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना पुलिस ने की है। उसके कब्जे से पुलिस ने करीब सवा एक किलो चरस भी बरामद की है। उसने शहर की कई चोरियों के राज भी उजागर किए हैं।
ऐसे हाथ लगा बदमाश
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बदमाश को मुखबिर की सूचना पर 7 सितंबर को 11 नंबर बस स्टाप के पास दबोचा गया। उसके पास एक थैला भी था। उसकी पहचान इब्राहिम उर्फ बंटी उर्फ शाह (Ibrahim@Bunty) के रूप में हुई। थैले के भीतर एक किलो 220 ग्राम चरस मिली। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रूपए थी। पूछताछ में उसने 11 नंबर की ही एक किराना दुकान में चोरी करना कबूला। इसके अलावा उसकी निशानदेही पर ऐशबाग इलाके से चोरी गई कार भी बरामद हुई। आरोपी ने 6 सितंबर को कमला नगर में भी चोरी की थी। जिसकी एफआईआर अभी थाने में दर्ज नहीं हुई है। आरोपी इब्राहिम उर्फ बंटी बैरागढ़, एमपी नगर और स्टेशन बजरिया में हुई चोरी के मामलों में पहले से फरार चल रहा था। इब्राहिम उर्फ बंटी लगभग 50 चोरियों की वारदात कर चुका है। उसने 2012 में अपने साथियो की मदद से हनुमानगंज थाने की हवालात की दीवार में सेंध लगाकर भाग चुका था। आरोपी इब्राहिम उर्फ बंटी उर्फ शाह पिता अतीक खान उम्र 35 साल मूलतः इंदौर के खजराना इलाके का रहने वाला है। फिलहाल वह ऐशबाग के बाग उमराव दुल्हा इलाके में रहता है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।