विहिप नेता की गोली मारकर हत्या, आधा दर्जन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

Share

पिपरिया : पुरानी रंजिश की वजह आ रही सामने

Pipariya Murder News
रवि विश्वकर्मा, मृतक

पिपरिया। होशंगाबाद जिले के पिपरिया (Pipariya) में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विहिप और बजरंग दल से जुड़े रवि विश्वकर्मा (Ravi Vishwakarma) पर अंडर ब्रिज पर जानलेवा हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक हमलावरों की संख्या 8 थी। रवि विश्वकर्मा अपनी नई कार से पचमढ़ी रोड़ की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान अंडर ब्रिज के नीचे बदमाशों ने उन्हें रोका और हमला कर दिया। बदमाशों ने रवि विश्वकर्मा की कार में भी तोड़फोड़ की।

घटना के पीछे पुरानी रंजिश को वजह बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रवि विश्वकर्मा मंडी में ठेकेदारी का काम करता था। सूत्रों ने बताया कि वो हम्मालों का नेता था। अनाज मंडी की वर्चस्व की लड़ाई में ही रवि की हत्या हुई है। घटना की तस्वीरें बता रहीं है कि हमलावर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे।

यह भी पढ़ेंः नरभक्षी हुआ कलियासोत डैम का मगरमच्छ, युवक को खींचकर ले गया

घात लगाकर बैठे थे हमलावर

जैसे ही रवि विश्वकर्मा की गाड़ी अंडर ब्रिज के नीचे पहुंची, हमलावरों ने धावा बोल दिया। तस्वीरें बयां कर रहीं है कि रवि गाड़ी से बाहर नहीं निकलना चाहता था। लिहाजा हमलावरों ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। लोहे के पाइप से गाड़ी के कांच फोड़ दिए। जिसके बाद रवि को बाहर निकाला और गोली मार दी। चश्मदीदों का ये भी कहना है कि गोली मारने के साथ-साथ रवि पर लोहे के पाइप से भी जानलेवा हमला किया गया। सूत्रों के मुताबिक रवि को तीन गोलियां मारी गई।

यह भी पढ़ें:   Blind Faith: आस्था के आड़े आई पुलिस तो भीड़ ने बरसाए पत्थर, टीआई का सिर फूटा

यहां देखें : रवि विश्वकर्मा की हत्या का लाइव वीडियो

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पिपरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही रवि ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसडीओपी पिपरिया शिवेंद्र जोशी, मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे से प्रतिक्रिया लेने के लिए फोन लगाया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया।

यह भी पढ़ेंः दोस्त से मिलने गई थी नाबालिग, 5 बदमाशों ने घेरा, वीडियो वायरल

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!