Bhopal News: बेटों की मौत से दुखी होकर पिता ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: अष्टमी के दिन ही छोटे बेटे की भी ब्रेन हेमरेज से हुई थी मौत, दो बच्चों की मौत से हो गया था डिप्रेस

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कुछ साल में एक—एक करके दो बेटों की मौत हो गई। इन बातों से पिता डिप्रेशन में चला गया। इस बात का अहसास परिजनों को भी नहीं लगा। नतीजतन, पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद इलाके की है। वयोवृद्ध की मौत मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था

जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार बरखेड़ी इलाके में रहने वाले 65 वर्षीय मनीराम यादव (Maniram Yadav) ने फांसी लगा ली है। जिसकी जांच एएसआई अजय बाजपेई (ASI Ajay Bajpai) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले अष्टमी के ही दिन उनके बेटे की मौत हुई थी। मनीराम यादव का भोपाल मेमोरियल अस्पताल (Memorial Hospital) में डिप्रेशन और अन्य बीमारी का इलाज भी चल रहा था। मनीराम यादव की पत्नी किराने की दुकान चलाती है। मृतक के बड़े बेटे की करीब 12 साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। फिर छोटा बेटा पंकज यादव (Pankaj Yadav) भी तीन साल पहले ब्रेन हेमरेज से चल बसा।

यहां रहती है दो बेटियां

इसके अलावा मृतक की दो बेटियां हैं। एक बेटी उनके ही नजदीक रहती है। घटना (Bhopal News) की जानकारी पुलिस को दामाद किशोर यादव (Kishore Yadav) ने दी थी। मनीराम यादव की दूसरी बेटी भारतीय निकेतन गोविंदपुरा में निवास करती है। पुलिस को पत्नी ने बताया कि छोटे बेटे की मौत के बाद हर अष्टमी को वे पूजा पाठ नहीं करते थे। वे कमरे में बंद करके रहते थे। जहांगीराबाद पुलिस मर्ग 09/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जनहित में संदेश: अकेलापन, आवेश आना, चिढ़चिढ़ापन, जीवन में उत्साह की कमी नजर आना भी मानसिक अवसाद के लक्षण है। यदि ऐसा आपको लगता है तो तुरंत 18005990019 पर संपर्क करना चाहिए। यहां निशुल्क परामर्श चिकित्सकों की तरफ से दिया जाता है। 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भास्कर नामक फैक्ट्री के सामने सड़क हादसा
Don`t copy text!