Bhopal News: चोरी गए वाहनों की न जाने क्यों कम आंकती है पुलिस
भोपाल। शहर के चार स्थानों से चार वाहन चोरी चले गए। इनमें एक ई—रिक्शा भी शामिल है। सभी वाहनों की कीमत पुलिस ने करीब 65 हजार रुपए बताई है। कबाड़ियों की कीमत के अनुसार आंकी जाने वाली इन कीमतों को लेकर कोई अफसर मैदानी अफसरों को निर्देश भी नहीं देता है। यह सभी घटनाएं भोपाल (Bhopal News) सिटी में हुई है।
एफआईआर में 28 दिन लगे
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दयानंद चौक से 27 जनवरी को एक्टिवा एमपी—04—एसबी—4035 चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट 29/22 थाने पहुंचकर विनोद राय (Vinod Rai) ने दर्ज कराई है। इसी तरह मंगलवारा के मनोहर डेयरी के पीछे से दूसरी एक्टिवा एमपी—04—एसएल—5551 चोरी हो गई। पुलिस ने प्रकरण 24/22 मनोज वर्मा (Manoj Verma) की रिपोर्ट पर दर्ज किया है। कमल पथरोल (Kamal Pathrol) ने बाइक एमपी—04—क्यूएन—1317 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह प्रकरण 55/22 बैरागढ़ थाना पुलिस ने 29—30 जनवरी की रात लगभग एक बजे दर्ज किया। निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार 29 जनवरी की शाम 7 बजे ई—रिक्शा एमपी—04—आरए—9441 चोरी जाने की रिपोर्ट 113/22 दर्ज की गई है। यह घटना 1 जनवरी को हुई थी। जिसकी एफआईआर रणजीत मीना (Ranjeet Meena) ने दर्ज कराई है। हालांकि एफआईआर में देरी के सवाल पर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।