Bhopal News: पांच वाहन चोरी

Share

Bhopal News: कोहेफिजा समेत चार थाना क्षेत्रों में हुई वारदात

Bhopal News
साभार सांकेतिक चित्र

भोपाल। भोपाल (Bhopal News) सिटी के चार थाना क्षेत्रों से पांच वाहन चोरी गए हैं। यह घटनाएं हबीबगंज, कटारा हिल्स, कोहेफिजा और निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने चोरी गए वाहनों (Bike Stolen News) की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई है। वाहनों में दो एक्टिवा और तीन बाइक है।

हमीदिया अस्पताल की पार्किंग से दो बाइक चोरी

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार 04/22 धारा 379 (खुले स्थान से वाहन चोरी) का मामला दर्ज किया है। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर आकाश यादव ने दर्ज कराई है। यहां 10 नंबर मार्केट स्थित सुलभ काम्पलेक्स से एमपी—04—एसएक्स—4228 एक्टिवा चोरी गई। इसी तरह कटारा हिल्स स्थित कटिंग सैलून की दुकान के सामने से एमपी—04—यूके—9349 एक्टिवा चोरी गई। जिसकी रिपोर्ट 04/22 धारा 379 के तहत राकेश सेन ने दर्ज कराई है। इसके अलावा कोहेफिजा स्थित हमीदिया परिसर से दो बाइक चोरी गई है। इसमें 03—04/22 धारा 379 खुले स्थान से वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी रिपोर्ट थाने पहुंचकर अजीत प्रजापति और कमल सिंह अहिरवार ने दर्ज कराई है। चोरी गई बाइक एमपी—04—यूएम—7415 और एमपी—04—क्यूके—5107 है। वहीं पांचवां वाहन चोरी की घटना निशातपुरा स्थित शांति होम्स करोद से बाइक चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट थाने में गजेन्द्र यादव ने दर्ज कराई है। पुलिस ने 10/22 दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। चोरी गई बाइक एमपी—04—क्यूएस—5165 है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Dilip Buildcon Raid
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फिर अपना घर वृद्धा आश्रम से भर्ती कराए गए व्यक्ति की मौत 
Don`t copy text!