Bhopal News: दो पुलिस अधिकारियों के वाहन चोरी 

Share

Bhopal News: सीएम के कारकेड के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कराने पहुंचे अफसर का वाहन ले भागे चोर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। पुलिस विभाग के अलग—अलग दो अधिकारियों के वाहन चोरी चले गए। यह दोनों वारदातें भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। चोरी गए एक वाहन महिला पुलिस थानेदार का है। वे पुलिस मुख्यालय में तैनात है जबकि दूसरा वाहन भोपाल ट्रैफिक थाने में तैनात एएसआई का है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत एक लाख रुपए बताई है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस केे अनुसार पहली वारदात 9 मई की सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे हुई। थाने में शिकायत उषा आर्या (Usha Arya) पति रविशंकर आर्या उम्र 57 साल ने दर्ज कराई। वे लालघाटी (Lalghati) के नजदीक नयापुरा में स्थित बीडीए की मुंशी प्रेमचंद्र परिसर (Munshi Premchandra Parisar) में रहती है। उषा आर्या पुलिस मुख्यालय (PHQ) में एसआई है। उनकी जूपिटर एमपी—04—एसक्यू—6544 घर के सामने से चोरी चली गई। इसी तरह दूसरी वाहन चोरी की रिपोर्ट सरोज पठारिया (Saroj Pathariya) पिता मन्नूलाल पठारिया उम्र 56 साल ने दर्ज कराई। वे शाहजहांनाबाद स्थित पुलिस लाइन में रहते हैं। सरोज पठारिया यातायात थाने (Traffic Police Station) में एएसआई है। उन्होंने बताया कि वे मुख्यमंत्री के लिए ट्रैफिक बंदोबस्त में थे। जिसके लिए वे ईसाई कब्रिस्तान के पास मेन गेट पर अपनी मोपेड एमपी—04—जेडएस—4184 को लॉक करके ड्यूटी कर रहे थे। तभी उनका मोपेड कोई चोरी कर ले गया। पुलिस ने इस मामले में क्रमश: 300—299/24 धारा 379 (खुले स्थान से वाहन चोरी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह दोनों प्रकरण 10 मई को दर्ज किए हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छठवीं मंजिल से कूदी युवती, मौत
Don`t copy text!