Bhopal Vehicle Theft: दो वाहन चोरों से 6 चोरी की बाइक बरामद

Share

नाबालिग ने छुपा रखी थी चोरी की बाइक

Bhopal Vehicle Stolen
शाहपुरा थाने में गिरफ्तार वाहन चोर

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पुलिस ने एक तीन सदस्यीय वाहन चोर गिरोह (Bhopal Vehicle Stolen Gang) का पर्दाफाश किया है। इसमें एक बाल अपचारी भी है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। आरोपियों की निशानदेही पर आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ कर रही है।

शाहपुरा पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंडस चौराहे पर दो व्यक्ति चोरी की अलग—अलग बाइक को बेचने की फिराक में हैं। वह ग्राहक तलाश रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर वहां से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आरोपी रोहित विश्वकर्मा (Rohit Vishwakarma) व रामकिशोर लोधी मौके पर मिले। रोहित के पास जो बाइक थी वह उसने गोविंदपुरा स्थित भोजपाल महोत्सव से चोरी की थी। जबकि रामकिशोर लोधी (Ram Kishore Lodhi) ने गायत्री नगर से बाइक चोरी करना कबूला। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चार अन्य बाइक एक बाल अपचारी के घर छुपाकर रखी गई है। वह झील नगर में रहता है। पुलिस ने वहां से दबिश देकर चार बाइक बरामद की। गिरफ्तारी आरोपी रामकिशोर लोधी रायसेन (Raisen) का रहने वाला है। जबकि रोहित न्यू मीनाल के पीछे अशोका गार्डन का रहने वाला है। आरोपियों ने पूछताछ में गोविंदपुरा, अयोध्या नगर, हबीबगंज और अशोका गार्डन इलाके से बाइक चोरी करना कबूला है।

यह भी पढ़ें: पत्नी ने जब दूसरी औरत का राज खोला तो पति ने यह कर दिया हाल
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति—पत्नी के बीच कैफे में घमासान

 

Don`t copy text!