Bhopal News: इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह का खुलासा 

Share

Bhopal News: वाहन खरीदने वाला भी गिरफ्तार, आरोपियों से 17 बाइक बरामद

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

खंडवा/भोपाल। खंडवा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से 17 बाइक भी बरामद की गई है। बरामद वाहनों की कीमत पुलिस ने 11 लाख रुपए बताई है। पुलिस (Bhopal News) ने गिरोह से सस्ते दाम में वाहन खरीदने वाले खरीदारों को भी आरोपी बनाया है।

थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश भी

पुलिस मुख्यालय (PHQ) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार खंडवा जिले में दो महीने से लगातार वाहन चोरी हो रही थी। उस पर अंकुश लगाने के दौरान पुलिस को कुछ सुराग मिले थे। पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय ने बताया कि इस गिरोह के खुलासे में तीन थानों की संयुक्त टीम बनाई गई थी। जिसमें दिलीप सिंह देवडा और अशोक सिंह चौहान भी शामिल थे। आरोपी मनोहर मोरे (Manohar More) पिता हौसीलाल जाति भील निवासी पंधाना के बारे में सुराग मिला था। वह पंधाना थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश भी है और कई वारदात पहले भी कर चुका है। उसने 07 बाइक ग्राम सरल्या खंडवा के चुन्नीलाल कोरकु को और तीन—तीन बाइक ग्राम बरखेडी खंडवा के दिनेश राजपूत (Dinesh Rajput) और ग्राम बागरदा थाना मुन्दी खंडवा के विरेन्द्र भीलाला (Virendra Bhilala) को बेची थी। इसके अलावा 10 बाइक खेत के कचरे से बरामद हुई। मनोहर मोरे केे खिलाफ 14 प्रकरण पहले से दर्ज है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Job Fraud Racket: एचडीएफसी बैंक के लिए किया अप्लाई, बाद में पुलिस की याद आई
Don`t copy text!