Bhopal News: बाइक चोरी कर ले जाते पकड़ाया, दूसरे मकान में चोरों का धावा
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चोरियों से जुड़ी है। यह घटनाएं निशातपुरा और कोलार इलाके की है। निशातपुरा में एक सूने मकान में घटना हुई है। जिसमें हजारों रुपए का माल चोर बटोर ले गए है। जबकि कोलार में बाइक चोरी कर ले जाते एक व्यक्ति को दबोचा गया है।
कंपनी में करता है नौकरी
निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार 7 जून की रात चोरी की एक वारदात पलासी स्थित कमलेश नगर में हुई थी। जिसकी एफआईआर 8 जून की सुबह पौने नौ बजे दर्ज की गई। शिकायत रवीन्द्र कुशवाहा (Ravindra Kushwaha) ने दर्ज कराई है। वह प्रायवेट नौकरी करता है। एएसआई नंदराम अहिरवार (ASI Nandram Ahirwar) ने बताया कि घटनास्थल एफएसएल जांच के लिए सीज कर दिया गया है। पीड़ित जहां नौकरी करता है वहां की चाबी उसके पास थी। इसलिए चोरी गई संपत्ति की विस्तृत जानकारी पुलिस को अभी नहीं मिली है। हालांकि पीड़ित ने सोने—चांदी के जेवरात समेत करीब 60 हजार रुपए का माल चोरी जाना बताया है।
यह भी पढ़ें: किन्नर ने धार्मिक स्थल पर इस तरह का वीडियो बनाकर पुराने भोपाल में मचा दी थी अफरा—तफरी
ऐसे पकड़ में आया चोर
कोलार स्थित शोभापुर सोसायटी निवासी बिट्टू परमार (Bittu Permar) पिता मगन लाल परमार उम्र 20 साल की बाइक 6 जून को चोरी चली गई थी। उसने अपने स्तर पर पता लगाया तो दोस्त शुभम लोधी (Shubham Lodhi) ने बताया कि बाइक गब्बर तोमर ले जाते दिखा था। वह उसके पड़ोस में ही रहता है। पुलिस गब्बर तोमर (Gabbar Tomar) की अभी तलाश कर रही है। गिरफ्तारी के बाद वाहन उठा ले जाने से संबंधित कारण पता चल सकेंगे। पुलिस ने फिलहाल वाहन चोरी का के दर्ज किया है।