Bhopal News: एक्टिवा के साथ हिरासत में लिया गया

Share

Bhopal News: थाना बदलते ही 50 हजार रुपए ज्यादा हो गई कीमत, महज 20 दिन में दोगुनी हो गई कीमत

Bhopal News
थाना बैरागढ़— फाइल फोटो

भोपाल। शहर में पहले तो शिकायतें दर्ज नहीं होती। यदि हो भी जाए तो उसमें पुलिस की मनमानी चलती है। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। आपको यकीन दिलाने के लिए कुछ मेहनत करके जानकारी दी जा रही है। मामला भोपाल (Bhopal News) सिटी के बैरागढ़ और कोहेफिजा थाने के बीच का है। यह महज 22 दिनों के भीतर उलटफेर हुई रकम से जुड़ा है। जिसमें एक थाने की पुलिस वाहवाही बटोर रही है तो दूसरे की उसके फैसलों के कारण किरकिरी हो रही है।

इसलिए हुई थाने की किरकिरी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 31 जनवरी को बैरागढ़ थाना पुलिस ने बोरवन के नजदीक से सूरज राठौर पिता राजीव राठौर उम्र 21 साल को हिरासत में लिया गया। वह नगर निगम ऑफिस के पीछे बैरागढ़ में रहता है। सूरज राठौर (Suraj Rathore) के कब्जे से एक एक्टिवा बरामद हुई। जिसकी कीमत बैरागढ़ थाना पुलिस ने 70 हजार रुपए बताई। जिस मोपेड को जब्त किया गया उसकी कोहेफिजा थाना पुलिस ने 11 जनवरी को 28/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया था। यह घटना 08 जनवरी की दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुई थी। इ्ंद्र विहार कॉलोनी निवासी मेहबूब माजिद खां (Mehboob Majid Khan) ने यह प्रकरण दर्ज कराया था। उनकी मोपेड एमपी—04—एसआर—4148 चोरी गई थी। जिसकी कीमत पुलिस ने 20 हजार रुपए बताई थी। इसी वाहन को बैरागढ़ थाना पुलिस ने बरामद किया है। ​जिसकी कीमत अब 70 हजार रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दहेज के लिए प्रताड़ित करता था पति और उसका परिवार

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!