Bhopal News: पार्किंग में खडी करके चले गए थे गांव वापस लौटे तो नहीं मिला वाहन
भोपाल। राजस्व विभाग के एक कर्मचारी की पार्किंग में खडी बाइक चोरी हो गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। पीड़ित होली पर बाइक खड़ी करके गांव गया हुआ था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घर के नजदीक खड़ी कर दी थी बाइक
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 23 से 27 मार्च के बीच हुई थी। जिसकी शिकायत नीलेश पटेल (Neelesh Patel) पिता इमरत पटेल उम्र 28 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह मूलत: जिला नरसिंहपुर स्थित गाडरवारा में रहता है। फिलहाल प्रभात चौराहा पर रहता है। वह राजस्व विभाग (Revenue Department) में जॉब करता है। नीलेश पटेल सुभाष नगर स्थित साई होम्स (Sai Homes) के पास एमपी—04—क्यूएम—2144 को खडी कर होली पर नरसिंहपुर गया था। वह गांव से वापस लौटा तो वह बाइक गायब थी। पुलिस ने चोरी गई बाइक की कीमत तीस हजार रुपए बताई है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल संतोष सिंह (HC Santosh Singh) कर रहे है। पुलिस ने 148/24 धारा 379 (खुले स्थान से बाइक चोरी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।