Bhopal News: दो स्थानों से बाइक ले भागे चोर 

Share

Bhopal News: महानिरीक्षक कार्यालय में तैनात स्टेनो और पंडित खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सक की बाइक चोरी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान सात वाहन चोरी चले गए। यह सारी घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर की है। इसमें एक वाहन महानिरीक्षक कार्यालय में तैनात स्टेनो की है। जबकि दूसरी बाइक पंडित खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान में तैनात चिकित्सक की है। यह घटनाएं भोपाल शहर के अवधपुरी और टीटी नगर थाना क्षेत्र की है।

पिंक पार्किग में खड़ी थी बाइक

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात 1—2 मई की दरमियानी रात हुई थी। घटना आशियाना होम्स (Ashiyana Homes) में हुई है। थाने में शिकायत दीपक सक्सेना (Deepak Saxena) पिता किरण बिहारी सक्सेना उम्र 26 साल ने दर्ज कराई है। वे मूलत: भिंड के रहने वाले हैं। यहां किराए से आशियाना होम्स में रहते हैं। दीपक सक्सेना की पल्सर बाइक (Bike) एमपी—04—क्यूडब्ल्यू—6638 को चोरी कर ले गए। चोरों ने लॉक और व्हील लॉक को तोड़ दिया था। वे जिला पंजीयक कार्यालय में महानिरीक्षक के पास स्टेनो के पद तैनात है। पुलिस ने चोरी गए वाहन की कीमत 50 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने 111/24 धारा 379 (खुले स्थान से वाहन चोरी कर ले जाने का प्रकरण) 2 मई को दर्ज कर लिया है। इसी तरह टीटी नगर थाने में डॉक्टर उमेश ताम्रकार(Dr Umesh Tamrakar)  पिता रामयश ताम्रकार उम्र 41 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वे कमला नगर स्थित नेहरु नगर (Nehru Nagar) में पुलिस लाइन के सामने कॉलोनी में रहते हैं। डॉक्टर उमेश ताम्रकार की बाइक एमपी—17—एमएन—9831 न्यू मार्केट में 1 मई को पिंक पार्किग में खड़ी करके खरीददारी करने चले गए थे। वापस लौटे तो डॉक्टर उमेश ताम्रकार की बाइक नहीं थी। टीटी नगर पुलिस ने 211/24 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Uttrakhand Police News: दीपावली ड्यूटी के दौरान रील में ऐसा क्या था जिससे भड़के पुलिस अफसर 
Don`t copy text!