Bhopal News: चार स्थानों से वाहन चोरी

Share

Bhopal News: चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने 85 हजार रुपए बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान चार वाहन चोरी (Vehicle Theft News) के मामले दर्ज किए गए हैं। यह वाहन चोरियां भोपाल सिटी (Bhopal News) के तीन स्थानों जहांगीराबाद, शाहजहांनाबाद, कोहेफिजा तो भोपाल देहात क्षेत्र के नजीराबाद इलाके में हुई है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत 85 हजार रुपए बताई है।

इन इलाकों में हुई घटनाएं

जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 112/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया है। घटना 1 जनवरी की शाम हरदौल मंदिर के पास हुई है। चोरी गई बाइक एमपी—04—एसएच—4310 है। शिकायत शुभम जाटव (Shubham Jatav) ने दर्ज कराई है। इसी तरह शाहजहांनाबाद स्थित परी पार्क के सामने से बाइक एमपी—04—क्यूडी—2882 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट 62/22 केश कुमार सिरमोलिया (Kesh Kumar Sirmoliya) ने दर्ज कराई है। वहीं तीसरी वारदात कोहेफिजा के विजय नगर लालघाटी इलाके में हुई है। यहां से बाइक एमपी—04—क्यूबी—4382 चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट 84/22 थाने पहुंचकर चंद्रकांत नटिया (Chandra Kant Natiya) ने दर्ज कराई। चौथी वाहन चोरी देहात क्षेत्र के नजीराबाद इलाके में हुई है। यहां 25/22 वाहन चोरी का मामला राजेन्द्र राजपूत (Rajendra Rajput) ने दर्ज कराई है। उसकी बाइक एमपी—04—क्यूटी—1452 चोरी गई है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud Case: 25 लाख की लॉटरी में कर्जदार बना कारोबारी
Don`t copy text!