Bhopal News: एम्स अस्पताल की पार्किग से चोरी गया वाहन, चोरी गए वाहनों की कीमत 60 हजार रुपए
भोपाल। एम्स अस्पताल की पार्किंग से दो पहिया वाहन चोरी (Vehicles Theft Case) चला गया। यह घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। इसके अलावा दो अन्य स्थानों अयोध्या नगर और गांधी नगर इलाके से भी वाहन चोरी गए है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत 60 हजार रुपए बताई है।
इन्होंने दर्ज कराया मामला
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 30 जनवरी की शाम लगभग साढ़े छह बजे 85/22 धारा 379 खुली जगह में चोरी का मामला दर्ज किया है। यह घटना एम्स अस्पताल की पार्किंग में हुई है। यहां से बाइक एमपी—19—एमआर—8085 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट थाने पहुंचकर दीपक कुशवाहा (Deepak Kushwaha) ने दर्ज कराई है। इसी तरह गांधी नगर स्थित बस स्टेंड के नजदीक होटल के सामने खड़ी बाइक एमपी—04—क्यूबी—7673 चोरी चली गई। पुलिस ने राजेश मेहर (Rajesh Mehra) की शिकायत पर 24/22 प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा अयोध्या नगर थाना पुलिस ने 30 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे वाहन चोरी 50/22 का मामला दर्ज किया है। यह घटना मीनाल पार्क के सामने पार्किंग की है। यहां से एक्टिवा एमपी—04—एसएस—0934 चोरी चली गई है। थाने पहुंचकर प्रकरण लोकेंद्र सिंह (Lokendra Singh) ने दर्ज कराया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।