Bhopal News: आधा दर्जन बाइक चोरी 

Share

Bhopal News: चार थानों ने दर्ज किए मुकदमे, चोरी गए वाहनों की कीमत 60 हजार रुपए

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

शहर में जगह—जगह पुलिस चैकिंग होती है।इसके बावजूद आधा दर्जन वाहन चोरी चले गए। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) सिटी की है। जिसमें चार थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए हैं। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत मात्र 60 हजार रुपए बताई है।

न्यू मार्केट से चोरी गए तीन वाहन

निशातपुरा थाना पुलिस ने 19 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे 394/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। यह घटना मुल्ला कॉलोनी में हुई थी। रिपोर्ट बुरहान उद्दीन (Burhan Uddin) ने दर्ज कराई। चोरी गई बाइक एमपी—04—क्यूयू—0782 है। इसी तरह तलैया थाना क्षेत्र स्थित भोईपुरा के नजदीक महावीर स्कूल के पास से एक्टिवा एमपी—04—एसटी—3488 चोरी चली गई। इसकी रिपोर्ट 141/22 थाने पहुंचकर नीरज महावर ने दर्ज कराई। वाहन चोरी की तीसरी वारदात कटारा हिल्स स्थित स्प्रिंग वैली कॉलोनी की पार्किंग में हुई। शिकायत 80/22 फिरोज मंडल ने दर्ज कराई। चोरी गई बाइक एमपी—04—एएम—8235 है। वहीं टीटी नगर इलाके से तीन वाहन चोरी हो गए। इसमें दो एक्टिवा एमपी—04—एसडब्ल्यू—0773 और एमपी—04—एसटी—1710 के अलावा बाइक एमपी—32—एमई—5797 चोरी गई है। यह घटनाएं क्वालिटी रेस्टोरेंट, मालवीय नगर और टीन शेड कलारी के नजदीक हुई। जिसकी रिपोर्ट 230—231—232/22 थाने पहुंचकर क्रमश: निकिता इवने (Nikita Ivane), अनस खान और चंद्रपाल सिंह (Chandrapal Singh) ने दर्ज कराई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आसमान से अचानक गिरी मौत 
Don`t copy text!