Bhopal News: आठ वाहन उठा ले गए चोर

Share

Bhopal News: वैन समेत चार लाख रुपए की कीमत के वाहन हुए चोरी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। भोपाल जिले के आठ स्थानों से वाहन चोरी चले गए हैं। इनमें शहर से सात तो एक वाहन देहात (Bhopal News) क्षेत्र के बैरसिया इलाके से चोरी गई है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत चार लाख रुपए बताई है। चोरी गए वाहनों में एक वैन भी है। जिसकी कीमत पुलिस ने ढ़ाई लाख रुपए बताई है।

यहां से चोरी गई वैन

अशोका गार्डन थाना पुलिस ने 2 मई को 289/22 वाहन चोरी का मामला शुभम जैन (Shubham Jain) की शिकायत पर दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि बाइक एमपी—04—एमएल—3283 चोरी हो गई है। घटना सौभाग्य नगर स्थित रूचि रेस्टोरेंट के सामने हुई थी। इसी तरह टीटी नगर डिपो चौराह के नजदीक वाहन शॉप के सामने से एमपी—04—क्यूए—2255 चोरी चली गई। जिसकी शिकायत 253/22 रमाकांत आर्य (Ramakant Arya) ने दर्ज कराई। तीसरी वारदात कोतवाली इलाके में हुई। जिसकी एफआईआर 121/22 मुजाहिद खान ने दर्ज कराई। चोरी गई एमपी—04—क्यूपी—6490 है। इसके अलावा शाहजहांनाबाद के नीलकंठ कॉलोनी से स्कूटर एमपी—04—एनपी—3476 चोरी हो गई। जिसका मामला 285/22 थाने पहुंचकर गोपालदास ने दर्ज कराया। वाहन चोरी की पांचवीं घटना टीला जमालपुरा स्थित इंद्रा नगर में हुई। जिसकी शिकायत 105/22 आयशा खान (Aaysha Khan) ने दर्ज कराई। उनकी एक्टिवा एमपी—04—एसजेड—1816 चोरी हुई है। वहीं वैन  एमपी—04—टीए—2862 अर्जुन वार्ड गांधी नगर से चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट 93/22 थाने पहुंचकर लवली सिंह ने दर्ज कराई। बैरागढ़ स्थित देवलोक कॉलोनी से बाइक एमपी—04—क्यू—9112 चोरी हो गई। जिसका मामला 226/22 मनोज दुबे (Manoj Dubey) ने दर्ज कराया। वहीं भोपाल देहात क्षेत्र के बैरसिया इलाके से बाइक एमपी—04—एमआर—2732 चोरी हो गई। घटना 28 अप्रैल को हरसिद्धी मंदिर के पास हुई थी। रिपोर्ट 311/22 थाने पहुंचकर रघुवर सिंह मेहर (Raghuvar Singh Mehar) ने दर्ज कराई है

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal  News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो साल से चाचा की थी बुरी नजर
Don`t copy text!