Bhopal News: नजरों के सामने से चोरी हो गई मोपेड

Share

Bhopal News: जिला अदालत में तैनात कर्मचारी ने दर्ज कराया प्रकरण, पर्यटन भवन के नजदीक हुई वारदात

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। नजरों के सामने से ही मोपेड चोरी चली गई। ऐसा हम नहीं बल्कि पुलिस की एफआईआर कह रही है। घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

मोपेड की डिग्गी में रखा हुआ था यह सामान

पीड़ित हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र स्थित चार इमली के नजदीक ऋषि नगर (Rishi nagar) बस्ती में रहने वाला शुभम बिष्ट (Shubam Visht) पिता शेरबहादुर बिष्ट उम्र 29 साल है। वह जिला अदालत (District Court) में जॉब करता है। उसने बताया कि वह पर्यटन भवन के नजदीक सांची (Sanchi Dairy) डेयरी के सामने अपने दोस्तों से बातचीत कर रहा था। उसकी मोपेड एमपी—04—एसयू—1488 खड़ी की थी। जिसमें चाबी लगी हुई थी। मोपेड (Moped) के भीतर डिग्गी में बहन शिखा बिष्ट की चै​कबुक भी रखी हुई थी। वारदात 3 सितंबर की रात लगभग पौने ग्यारह बजे हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 381/24 पुलिस ने 5 सितंबर को दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदेहियों का पता लगा रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लाठी लेकर चलने वाले पर व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप
Don`t copy text!