Bhopal Vehicle Theft Gang: नाम का गार्ड करता था दोस्त की मदद से चोरियां

Share

अस्पताल और मॉल की पार्किंग में बेचने के लिए छुपाकर रखी थी 15 बाइक

Bhopal Vehicle Theft Gang
पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी दक्षिण भोपाल, पीछे गिरफ्तार वाहन चोर

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के अयोध्या नगर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह (Bhopal Vehicle Theft Gang) का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का मास्टर माइंड एक सिक्योरिटी गार्ड है। वह शहर के अलग—अलग जगह से बाइक चुराकर पार्किंग में रख देता था। उसकी मदद दोस्त करता था जिसको पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 15 बाइक बरामद कर ली है।

अयोध्या नगर थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरी के मामले में प्राप्त फुटेज से मिलते-जुलते दो संदिग्ध युवक अयोध्या नगर एफ—सेक्टर के पास घूमते देखे गए हैं। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम सुरेश उर्फ सीताराम सिलावट (30) (Sitaram Silavat) और अरविंद ठाकुर (27) (Arvind Thakur) बताए। दोनों को थाने लाकर वाहन चोरी के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने इलाके से दो मोटर सायकिलें चोरी करना और उन्हें मिनाल मॉल की पार्किंग में छुपाकर रखना बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर उक्त बाइकें बरामद कर ली।

अदालत की पार्किग में मिली बाइक
आगे पूछताछ करने पर दोनों ने शहर के विभिन्न इलाकों तेरह अन्य वाहन चोरी करना भी स्वीकार किया। चोरी के इन वाहनों को पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जिला कोर्ट पार्किंग से 4 वाहन, भोपाल मेमोरियल अस्पताल की पार्किंग से 4 वाहन और पीपुल्स शापिंग मॉल की पार्किंग से 3 वाहन, एक वाहन भानपुरा ब्रिज के नीचे से और एक वाहन आरोपी अरविन्द ठाकुर के निर्मल पैलेस अवधपुरी से बरामद कर लिए। इस तरह से कुल पंद्रह मोटर सायकिले जब्त की गईं। आरोपी चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर शहर में चलाया करते थे। इसके बाद पेट्रोल निकालकर उन्हें शापिंग मॉल, जिला कोर्ट और अस्पताल की पार्किंग में पार्क कर देते थे। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दोनों आरोपियों ने चोरी के कितने वाहनों को बेचा है।
यह भी पढ़ें: बीवियों का ऐसा दीवाना कि एक बीवी ही पति के गले की हड्डी बन गई, जानिए क्यों

यह भी पढ़ें:   Bhopal Eve Teasing: छात्रा से बीच सड़क पर छेड़छाड़, भाई को पीटा

कम सैलरी खर्चे ज्यादा
ग्राम करोंदिया थाना गुनगा निवासी आरोपी सुरेश उर्फ सीमाराम सिलावट(30) ने बारहवीं तक पढ़ाई की है। वह मिसरोद इलाके में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, इसी दौरान उसने वाहन चोरी करना शुरू कर दिया था। सैलरी कम मिलने के कारण करीब दो माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। जबकि निर्मल पैलेस अवधपुरी निवासी अरविन्द ठाकुर(27) ने भी बारहवीं तक पढ़ाई की है। वह प्राइवेट नौकरी करता है। करीब तीन-चार माह पहले सुरेश मिनाल इलाके में चोरी का वाहन बेचने की फिराक में घूम रहा था। इसी दौरान उसकी अरविन्द से मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे। आरोपी सुरेश करीब एक साल से वाहन चुरा रहा था।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!