Bhopal News: वन विभाग के कर्मचारियों ने रोका तो वर्दी उतरवाने की दी गई धमकी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। वन विभाग की तरफ से संचालित जू में अनाधिकृत तरीके से चार लोग भीतर घुस गए। इसके बाद उन्हें वन विहार (Van Vihar) में तैनात कर्मचारियों की मदद से पकड़ा गया। इस दौरान वहां काफी विवाद की स्थिति बनी। मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने वन प्रहरी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज
कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 02 दिसंबर की शाम पांच बजे की है। जिन पर आरोप लगे वे कार (Car() ) एमपी—04—सीयू—3236 पर सवार थे। टिकट काउंटर पर कुछ देर यह कार रुकी भी। लेकिन, इसके बाद वे सीधे अंदर चले गए। थाने में रिपोर्ट 577/24 धर्मेंद्र सिंह राजपूत (Dharmendra Singh Rajput) पिता वीर सिंह राजपूत उम्र 39 साल ने दर्ज कराई है। वह प्रेमपुरा (Prempura) में स्थित फारेस्ट कॉलोनी (Forest Colony) में रहते हैं। धर्मेंद्र सिंह राजपूत वन विभाग प्रहरी के पद पर तैनात है। कार भीतर घुसने की सूचना के बाद उसे घेराबंदी करके वन रक्षक रुप कुमार मेहर (Roop Kumar Mehar) की मदद से पकड़ा गया। उसमें चार लोग सवार थे। जिनके नाम संतोष गौर (Santosh Gaur) , करण राउत (Karan Raut) , राजू पटेल (Raju Patel) और मांगीलाल गौर (Mangilal Gaur) हैं। उनके पास टिकट भी नहीं थी। जब जुर्माने की कार्रवाई की जाने लगी तो उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को अपना रसूख दिखाकर वर्दी उतारने की धमकी भी दी गई। इस पूरी घटना के संबंध में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग वन विभाग (Forest Department) की तरफ से की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, गाली—गलौज करके धमकाने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह प्रकरण 02 दिसंबर को दर्ज किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।