Gwalior News: ग्वालियर में महिला सूबेदार ने चालान काटा तो मुंह में बाइक सवार ने फेंके पांच सौ रूपए, जवाब में सूबेदार ने चांटा जड़ा, वीडियो हुआ वायरल
ग्वालियर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पिछले दिनों हेलमेट को लेकर सख्ती बरतने के आदेश एक जनहित याचिका की सुनवाई के बाद दिए थे। जिसके बाद पुलिस महानिदेशक के आदेश पर 8 अक्टूबर से वाहनों की चैकिंग की जा रही है। अब दो दिन बाद इस सख्ती के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं। दरअसल, ग्वालियर (Gwalior News) शहर में एक महिला सूबेदार ने बाइक सवार को रोका था। उस पर हेलमेट का फाइन वसूला जा रहा था। उस व्यक्ति ने महिला सूबेदार के मुंह पर पांच सौ रूपए फेंककर दिए। जिसके बाद महिला सूबेदार ने बिना देरी किए तमाचा मार दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया।
दूसरे बाइक सवार ने किया वीडियो वायरल
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।