Damoh Murder: पुलिस को दिख रहा है फिर भी हत्या पर शक, नाराज लोग सड़क पर उतरे

Share

अफसरों के आश्वासन के बाद तीन घंटे से चल रहा चक्काजाम खत्म, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

Damoh Murder
घटना को लेकर विरोध करने उतरी महिलाएं। जिन्होंने रोड पर चक्काजाम कर दिया।

दमोह। पुलिस को दिख रहा है फिर भी हत्या पर शक। यह पता चलने पर भीड़ पुलिस के खिलाफ हो गई। वह सड़क पर उतर आई और चक्काजाम कर दिया। मामला दमोह जिले (Damoh Murder) के रजपुरा थाना क्षेत्र का है। खबर मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। भीड़ को समझाईश देकर चक्काजाम (Damoh Protest) खत्म कराया गया।

पूरा मामले की हकीकत से पहले पुलिस के रवैये को जान लीजिए। रजपुरा थाना क्षेत्र में हरदूटोला गांव पड़ता है। इस गांव पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर टीआई पंकज यादव पहुंचे। शव जिस व्यक्ति का था उसकी जेब में मोबाइल मिला। परिवार से संपर्क किया गया। इसके बाद पता चला कि वह जमुनिया हटा का रहने वाला लक्ष्मीनारायण शर्मा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। शव लेकर परिजन हटा जमुनिया पहुंच गए। लेकिन, वे पुलिस कार्रवाई को लेकर असंतुष्ट होकर सड़क पर उतर आए।

अपहरण का लगाया आरोप
परिवार लक्ष्मीनारायण के शव को लेकर सड़क पर उतर आए। उन्होंने चिरौल ​तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। यह चक्काजाम करीब दो घंटे चला। इस दौरान पुलिस परिवार को समझाने पहुंची तो वह उनसे ही भिड़ गया। परिवार और भीड़ थाना स्टाफ की सुनने को राजी ही नहीं हुआ। फिर सीएसपी आए लेकिन वह भी कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद वहां मौके पर एएसपी विवेक लाल पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले को संभाला। परिवार का आरोप है कि लक्ष्मीनारायण का पहले बोलेरो से अपहरण (Damoh Kidnapping) किया गया। फिर उसकी हत्या करके लाश फेंकी गई। परिवार का कहना था कि चेहरे पर घाव और अन्य सबूत हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: पीएनबी से बैंक अधिकारी बोल रहा हूं, खाते से रकम निकल गई
Don`t copy text!