Bhopal News: सेनरजी मल्टी अस्पताल में घुसकर तीन आरोपियों ने शीशे, टीवी समेत अन्य सामान को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई
भोपाल। सेनरजी मल्टी अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया गया। इस वारदात में भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना पुलिस जांच कर रही है। विवाद अटेंडर के एडवांस मांगने पर शुरु हुआ था। उसको सुपरवाइजर ने गाली—गलौज करते हुए भगा दिया था। इसके बाद वह अपने तीन साथियों के साथ अस्पताल में पहुंचा और टीवी, अस्पताल के शीशे समेत अन्य सामान को तोड़फोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में अलग—अलग धाराओं में काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
यह है एफआईआर के पीड़ित जिन्होंने इस तरह के लगाए हैं एक—दूसरे के खिलाफ आरोप
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की तरफ से सुनील बागमारे (Sunil Bagmare) पिता देवी प्रसाद बागमारे उम्र 35 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वे शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित बाजपेयी नगर (Bajpai Nagar) में रहते हैं। सुनील बागमारे साकेत नगर स्थित सेनरजी अस्पताल (Senergy Multi Hospital) में सुपरवाइजर हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास 25 मार्च की रात आठ बजे सुमित सेन (Sumit Sen) शराब के नशे में आया। वह उससे नौकरी मांगने लगा। उस वक्त वह शराब के नशे में भी था। उसे कहा गया कि वह नशा करता है इसलिए वह उसको जॉब पर नहीं रख सकता। इसके बाद वह गाली—गलौज करते हुए रंगदारी दिखाने लगा। स्टाफ वालों की मदद से उसे वहां से रवाना किया गया। लेकिन, डेढ़ घंटे बाद वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ आ गया। इसमें नरेश सेन (Naresh sen) और प्रताप सेन (Pratap Sen) को वह जानता है। लेकिन, तीसरे आरोपी को नहीं जानता है। आरोपियों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दी। शीशें, अस्पताल में लगी एलईडी टीवी समेत करीब 45 हजार रुपए का नुकसान कर दिया। इसी तरह दूसरे पक्ष की तरफ से सुमित सेन पिता माना सेन उम्र 23 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वह बागसेवनिया थाना क्षेत्र में स्थित पिपलिया पेंद खां में रहता है।
अस्पताल ने झूठी जानकारी दी
सुमित सेन ने बताया कि वह अस्पताल में अटेंडर की जॉब करता है। उसको पैसों की आवश्यकता थी। इसलिए सुपरवाइजर सुनील बागमारे से एडवांस मांगने गया था। पैसा मांगने पर वह नाराज हो गया और उसके साथ गाली—गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसे डंडे से पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में 26 मार्च की रात को काउंटर केस 207—208/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह घटना की जांच करने के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।