Bhopal News: वेटरनरी अस्पताल में हंगामा

Share

Bhopal News: पशु चिकित्सकों का आरोप नशे की हालात में श्वान का इलाज करने आया, आवेदन के साथ पुलिस को सौंपा गया

Bhopal News
जहांगीराबाद थाना, जिला भोपाल—फाईल फोटो

भोपाल। वेटरनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) में जमकर हंगामा हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद इलाके में हुई थी। विवाद के वक्त वह अपने साथ एक श्वान को इलाज के लिए लेकर आया था। वह पहले से मौजूद अन्य लोगों की लगी कतार से आगे निकलकर डॉक्टर के पास पहुंच गया था। जिसका विरोध करने पर वह अस्पताल के कर्मचारियों से भिड़ गया। वह पुलिस के आने की जानकारी मिलने पर वहां से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद वापस आ गया। फिर उसको कमरे में बंद करके पुलिस को बुलाया गया।

यह बोलकर पुलिस को सौंपा गया आरोपी

जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 5 फरवरी को डॉक्टर राजेश तुलसियानी (Dr Rajesh Tulsiyani) की शिकायत 49/23 पर धारा 294/353/506 (गाली—गलौज, सरकारी काम में बाधा और धमकाने का मामला) दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी रोहन यादव (Rohan Yadav) को बनाया गया है। आरोप है कि वह शराब पीकर अस्पताल में आया था। वह अपने श्वान का इलाज पहले न करने पर डॉक्टर और स्टाफ को धमका रहा था। आरोपी रोहन यादव वसुंधरा बीयू में रहता है। उसको पुलिस बुलाकर श्वान के साथ सौंपा गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: कोचिंग के कारण थाने में जाने के लिए हुई मजबूर
Don`t copy text!