Bhopal News: अक्सर विवादों में रहे पुराने पिचर्स क्लब जो अब ड्रिंक एंड डांस हुआ उसमें ब्यूटीशियन और उसके दोस्तों को बाउंसरों ने धोया
भोपाल। अक्सर विवादों में रहने के चलते बदनाम पिचर्स क्लब ने अपना नाम बदलकर बिजनेस शुरू किया है। यह अब ड्रिंक एंड डांस क्लब हो गया है। यहां एक ब्यूटीशियन और उसके दोस्तों को बाउंसरों ने धो डाला। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने सामान्य धाराओं में मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ब्यूटीशियन के बाल पकड़कर धकियाते हुए बाहर किया
एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह विवाद 20 अगस्त की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुआ। जिसमें शिकायत 27 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई। मूलत: गुना (Guna) की रहने वाली युवती ब्यूटीशियन का काम करती है। वह भोपाल के अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) स्थित न्यू मिनाल रेसीडेंसी (New Minal Residensy) में रहती है। पुलिस ने उसकी शिकायत 402/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने चार पुरूष और एक महिला दोस्त के साथ जोन—2 स्थित ड्रिंक एंड डांस क्लब (Drink And Dance Club) में गई थी। उसके दो दोस्त डांस फ्लोर पर नाच रहे थे। जबकि वह क्लब के भीतर बैठी थी। डांस कर रहे दो दोस्तों को लेडी बाउंसर आकर धकियाने लगी। इस बात का उसने वहां जाकर विरोध किया। वह आगबबूला हुई और वह बोलने लगी कि पीड़िता नेतागिरी कर रही है। उसने अभद्र गाली देते हुए उसका हाथ मोड़ दिया। वहां दो जेंट्स बाउंसर भी आ गए और बिल जमा करके बाहर जाने के लिए बोलने लगे। इसके बाद लेडी बाउंसर ब्यूटीशियन के बाल पकड़कर बाहर खींचती हुई ले गई। मारपीट करने वाले तीनों बाउंसर के नाम पता नहीं चले हैं। पुलिस का कहना है कि क्लब में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनके नाम का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए क्लब संचालक जॉनी सिंह (Johny Singh) ने बताया कि हंगामा करने वाले लोग बिल पर डिस्काउंट मांग रहे थे। मैनेजमेंट ने इंकार किया तो वे बदमाशी दिखाने लगे। जिस कारण उन्हें बाहर किया गया। इसके बाद एक बदमाश का नाम लेकर क्लब में तोड़फोड़ करने की धमकी दी जा रही थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।