Bhopal News: बागसेवनिया थाने में हंगामा, मीडिया कर्मियों से अभद्रता

Share

Bhopal News: कार में टक्कर मारने को लेकर हुआ था विवाद, वाहन को छोड़े जाने का वीडियो बनाने पर नाराज पुलिसकर्मियों ने किया पलटवार

Bhopal News
फाइल फोटो — थाना बागसेवनिया, भोपाल

भोपाल। मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता का एक मामला सामने आया है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया इलाके का है। बागसेवनिया थाने में मंगलवार—बुधवार की दरमियानी रात जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, मीडिया कर्मियों की खड़ी कार को दूसरी कार ने आकर टक्कर मार दी थी। जिसे लेकर वे थाने में पहुंचे थे। लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई की बजाय उसे छोड़ा तो उस घटनाक्रम का मीडियाकर्मी वीडियो बनाने लगे। ऐसा करने पर उनके साथ अभद्रता की गई।

यह है पूरा मामला

मारपीट में बुरी तरह से अमित पाठे (Amit Pathe) जख्मी हैं। उन्होंने बताया कि वे परिचित रामकृष्ण गौतम (Ramkrishna Gautam) आए थे। वे दोनों दानिश में पानी की दुकान पर चले गए। उनकी कार सायकिल ट्रैक के पास थी। उसी ट्रैक पर तेज रफ्तार कार (Car) यूपी—78—ईबी—8325 आई। उसने पाठे की कार में टक्कर मारकर नुकसान पहुंचा दिया। उसे रोक लिया गया। वह नशे की हालत में था और हंगामा करने लगा। उसके अलावा कार की तस्वीर ली गई। तभी वहां मिसरोद (Misrod) थाने के गश्त वाहन में तैनात दो पुलिसकर्मी आ गए। उन्होंने सलाह दी कि यह क्षेत्र बागसेवनिया (Bagsewania) में आता है। इसके बाद पाठे अपनी क्षतिग्रस्त कार से थाने पहुंचे और दो पुलिसकर्मियों को मौके पर लेकर पहुंचे। एक पुलिसकर्मी पाठे के निवेदन करने पर उसकी कार में बैठकर चला गया। सीधे थाने की बजाय काफी घुमाकर थाने में दोनों पुलिसकर्मी पहुंचे। इस दौरान बीच रास्ते में ही पाठे के साथ मौजूद पुलिसकर्मी भी उतरकर उस कार में सवार हो गया जिसमें आरोपी वाहन चालक था। यह देखकर पाठे ने वीडियो बनाना शुरु कर दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लापता बालक की लाश पोखर में मिली 

पुलिसकर्मियों ने किया पलटवार

पाठे को यकीन हो गया था कि पुलिस उनके आवेदन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। तीन मिनट में थाने पहुंचने वाली कार लगभग आधा घंटा बाद पहुंची। यहां पुलिस आरोपी वाहन चालक का नाम—पता लिखकर जाने दे रही थी। इसका विरोध करते हुए पाठे ने ​ब्रीथ एनालाइजर से चैक करने और मेडिकल दोनों पक्षों का कराने की मांग की थी। इस दौरान वे वीडियो (Video) भी बना रहे थे। जिसका पता चलने पर थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी उस पर टूट पड़े। उसे बुरी तरह से पीटा गया। रामकृष्ण गौतम को भी शरीर में कई जगह चोटें आई। अमित पाठे पूर्व में प्रिंट में रहे हैं। अभी वे मीडिया कंसल्टेंट का काम करते है। जबकि रामकृष्ण गौतम एक न्यूज पोर्टल के लिए काम करते हैं। पाठे ने बताया कि वे इस संबंध में पुलिस कमिश्नर के अलावा डीजीपी से शिकायत करेंगे। इस मामले में थाने से प्रतिक्रिया ली गई तो बताया गया कि यह घटना रात की है। थाना प्रभारी अमित सोनी (TI Amit Soni) ही ज्यादा बेहतर तरीके से बता सकेंगे। वे दोपहर 12 बजे आएंगें। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पूर्व सरपंच की पेड़ पर लटकी मिली लाश

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!