Bhopal News: देख लीजिए जनता सिस्टम से कितनी त्रस्त है

Share

Bhopal News: राजधानी के यह हालात हैं, विपक्ष तो जमीन पर दूर—दूर तक नहीं, इसलिए कलेक्टर की जनसुनवाई में सूमो लेकर पहुंचे परिवार ने आग लगाकर उसे भस्म ​कर दिया, सोशल मीडिया में पीड़ा से जुड़े पत्र वायरल, कलेक्टर कार्यालय में भगदड़ मची

Bhopal News
भोपाल कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट के बाहर धूं—धूं करती स्कॉर्पियो। यहां लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक पूरी जल चुकी थी कार। कलेक्टर कार्यालय में नहीं थे फायर एम्युनिशेन। बोले कौन लिखे कौन, समाचार पर सरकार हरकत नहीं चुप हो जाती है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से लिया गया चित्र।

भोपाल। मध्यप्रदेश में ब्यूरोक्रेसी जमकर मौज उड़ा रही हैं। आलम यह है कि थाना, एसडीएम कार्यालय से लेकर तमाम जगहों पर एक आम आदमी सिर्फ चक्कर काटने पर मजबूर हैं। कानून का आड़ लेकर सिर्फ परेशान करने की साजिश की जा रही है। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, राजधानी भोपाल (Bhopal News) में मंगलवार को एक पीड़ित परिवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। यहां आकर उसने सूमो वाहन को फूंक दिया। उसमें आग लगाकर परिवार सूमो के सामने बैठ गया। कुछ देर बाद यह सारा घटनाक्रम और पीड़ित परिवार का आवेदन सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

जिला प्रशासन का पक्ष सामने आना बाकी

सोशल मीडिया में वायरल आवेदन पत्र के अनुसार विवाद पैतृक संपत्ति को हड़पने से जुड़ा यह मामला है। जिसमें शक्कर बाई (Shakkar Bai) पति स्वर्गीय रघुनाथ सिंह की तरफ से आवेदन दिया गया है। उसमें एक नंबर भी लिखा हुआ है। आवेदन में बताया गया है कि परिवार बरखेड़ा नाथू (Barkheda Nathu) में रहता है। परिवार की संपत्ति हड़पने के लिए गलत तरीके से नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। जबकि उन्हें पेशी की तारीख एसडीएम कोर्ट से नहीं दी जा रही है। पीड़ित परिवार ने किसी प्रमोद सोनी (Pramod Soni) पर आरोप लगाया है। परिवार के अनुसार प्रताप सिंह (Pratap Singh) की तरफ से जबरिया फर्जी अपील लगाई गई है। अरेरा कॉलोनी के एक मकान का पता लिखकर शैलेंद्र पटेल (Shailendra Patel) का नाम लिखा है। आरोप है कि शैलेंद्र पटेल ने दस लाख रुपए देकर 12 लाख रुपए का ब्याज वसूल लिया। फर्जी एग्रीमेंट के कारण पूरा परिवार परेशान हो चुका है। आवेदन के अंत में अरुण श्रीवास्तव (Arun Shrivastav) , विक्रम शर्मा (Vikram Sharma) , राजेश गिरी (Rajesh Giri) और डीपी पटेल (DP Patel) का नाम है। इन सभी ने पूरे परिवार को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया है। परिवार ने बताया है कि इस संबंध में 31 दिसंबर को जनसुनवाई में भी शिकायत की गई थी। इन सभी नामों को लेकर चली रहे गतिरोध और विरोध को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। कलेक्टर परिसर (Collector Office) में आग लगने से एडीएम समेत अन्य अधिकारियों के वाहनों को हटाया गया। इसके अलावा वहां पहुंचे सैकड़ों लोगों ने अपनी फरियाद बताना छोड़कर अपनी जान बचाई। इस संपूर्ण घटनाक्रम में जिला प्रशासन की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया मिलना बाकी है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: मुखबिरी के शक में चाकू घोंपा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!