Bhopal News: दैनिक वेतन भोगी महिला कर्मचारी से अभद्रता

Share

Bhopal News: लोक अदालत में आकर प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए लगाया गया था फोन, शराब पीकर पहुंचा

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। राजधानी में नगर निगम की माली हालत काफी खराब चल रही है। जिस कारण संपत्ति टैक्स जमा कराने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक कैंप भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में लगा था। यहां टैक्स जमा करने के लिए एक व्यक्ति को फोन लगाया गया था। वह नशे की हालत में पहुंचा और उसने भारी हंगामा कर दिया। नतीजतन, निगम कर्मचारियों को पुलिस से मदद मांगना पड़ी।

पांच घंटे बाद कैंप में पहुंचा तो हंगामा करने लगा

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस केे अनुसार यह घटना 13 मई को हुई थी। जिसकी शिकायत 266/23 थाने पहुंचकर दीपा राजोरिया (Deepa Rajoriya) पत्नी स्वर्गीय हरि राजोरिया उम्र 41 सा ने दर्ज कराई। वह तुलसी नगर (Tulsi Nagar) स्थित अंजली काम्पलेक्स (Anjali Complex) में रहती है। दीपा राजोरिया निगम के 31 नंबर वार्ड़ कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। उनकी ड्यूटी वार्ड प्रभारी विनय पाठक (Vinay Pathak) ने संपत्ति कर जमा करने में लगाई थी। जिसके लिए उन्होंने आरोपी गोपाल रैकवार (Gopal Raikwar) को उसके मोबाइल पर दोपहर बारह बजे कॉल किया था। इस कॉल के बाद वह शाम साढ़े पांच बजे नशे में धुत होकर पहुंचा। उसने फोन लगाने वाले व्यक्ति का नाम पूछा। दीपा राजोरिया ने बताया कि कॉल उसने किया था तो वह आग—बबूला हो गया। वह गाली—गलौज करते हुए उसके साथ अभद्रता करने लग गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज मोबाइल नंबर के आधार पर उसको तलब करने की तैयारी कर ली है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Smuggling Remdesivir injection: छोटों को पकड़कर बड़ों को बचा रही पुलिस
Don`t copy text!