Bhopal News: सरोजनी नायडू स्कूल में उपद्रव

Share

Bhopal News: राज्य ओपन स्कूल के डायरेक्टर की बैठक में भी उठ चुका था मुद्दा, विरोध को दबाते रहे स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर, स्कूल बना पुलिस छावनी, कॉलेज में तैनात रिटायर्ड महिला कर्नल का कैबिन तहस—नहस, कांग्रेस विधायक बोले शिक्षा के केंद्र में राजनीति नहीं होना चाहिए

Bhopal News
सरोजनी नायडू स्कूल में उपद्रव करती हुई स्कूल की छात्राएं।

भोपाल। बालिकाओं के लिए बने सरोजनी नायडू स्कूल में जमकर उपद्रव हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शिवाजी नगर इलाके में हुई। छात्राओं का आरोप था कि स्कूल में अस्थायी रुप से तैनात कोआर्डिनेटर आर्मी रुल लागू करती है। वे छात्राओं से सफाई करने से लेकर सजा के रुप में कैंपस के भीतर काम कराती है। हंगामे की सूचना के बाद स्कूल में भारी पुलिस बल भी पहुंच गया था। गदर के बाद कुछ छात्राओं को पुलिस और निजी वाहनों की मदद से बेसुध होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रिंसीपल ने प्रतिक्रिया देने की जगह यह बोलकर अपना किया बचाव…

जानकारी के अनुसार सरोजनी नायडू स्कूल (Sarojini Naidu Girls School)  में कक्षा नौंवी से लेकर बारहवीं तक की छात्राएं पढ़ती हैं। यहां अस्थायी तौर पर भारतीय सेना से रिटायर्ड कर्नल वर्षा चौहान (Varsha Chauhan) तैनात है। यह नियुक्ति राज्य ओपन स्कूल से की गई है। सूत्रों ने बताया कि उनकी नियुक्ति को लेकर कई बैठकों में पहले भी विरोध हो चुका था। इस विरोध को दबाने के लिए डायरेक्टर पीआर तिवारी (PR Tiwari) ने कई तरह के प्रयास भी किए थे। लेकिन, छात्राओं ने 04 सितंबर को भारी उपद्रव मचा दिया। यह सबकुछ तब हुआ जब एक दिन पहले स्कूलों में टीचर डे मनाने की तैयारी की जा रही थी। उग्र छात्राओं का आरोप था कि वर्षा चौहान पांच मिनट की देरी से आने पर उन्हें टॉयलेट साफ करने से लेकर मैदान के घास काटने की सजा देती थी। उग्र छात्राओं ने बहुत देर तक उन्हें नहीं चलेगा आर्मी का रूल वापस जाओ—वापस जाओ के नारे लगाए। जब वह बाहर नहीं आई तो छात्राओं ने उनके कैबिन को चकनाचूर कर दिया। इसके बाद वहां भारी पुलिस बल पहुंच गया। हंगामे के दौरान कई छात्राएं बेसुध होकर गिर गई। जिन्हें डायल—100 (Dial-100) समेत अन्य वाहनों की मदद से अस्पतालों में पहुंचाया गया। छात्रों के बीच स्कूल की तरफ से एक व्यक्ति ने पक्ष रखा कि यह आरोप निराधार है। जिसके बाद मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया। इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए प्राचार्या मालिनी वर्मा (Malini Verma) से संपर्क किया गया। उन्होंने फोन उठाया और बताया कि वह अस्पताल में है और भर्ती बच्चियों की स्वास्थ्य को लेकर चर्चा कर रही हैं। इस विवाद के दौरान क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (MLA Arif Masood) भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के केंद्र में राजनीति नहीं की जानी चाहिए। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal  News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आर्मी एरिया के नजदीक चोरी
Don`t copy text!