6 साल की बच्ची ने खोला था आरोपी का राज, सरपंच का बेटा गिरफ्तार, डॉक्टरों ने बोला बच्ची की रोशनी लौट आएगी
भोपाल। (Damoh News In Hindi) मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित जबेरा थाना क्षेत्र में जिस 6 साल की बच्ची के साथ ज्यादती (Damoh Minor Rape Update News) हुई थी उसके आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को उसने अपनी मेहनत से दबोचा। जबकि बताया जा रहा है कि आरोपी का सुराग होश में आई बच्ची ने पुलिस को दिया था। आरोपी सरपंच का बेटा है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर, यह पता चलने के बाद गांव में सरपंच के खिलाफ आक्रोश है। उसको गांव से बेदखल करने की योजना पर गांव के लोग काम कर रहे है। यह खबर मिलने के बाद पुलिस अफसरों ने सरपंच के घर की सुरक्षा बड़ा दी है।
जानकारी के अनुसार 6 साल की बच्ची का जबलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर राजेश तिवारी (Dr Rajesh Tiwari) ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि उसकी हालत अभी ठीक है। उसकी आंखों (Damoh Minor Girl Eyes Damage Case) को नोंचा गया था। इस कारण उसमें चोट आई है। लेकिन, आंखों की रोशनी वापस आ सकती है। इधर, जबेरा थाना प्रभारी दीपक खत्री (TI Deepak Khatri) ने बताया कि आरोपी 31 वर्षीय सचिन सेन है। उसने पूछताछ में बताया कि उसको लगा कि बच्ची मर गई है तो वह उसको छोड़कर भाग गया था। इससे पहले आरोपी ने बच्ची को बंधक बनाकर उससे ज्यादती (Damoh Minor Girl Rape Case) की थी। परिवार को गुरुवार सुबह 8 बजे खंडहर में मिली थी। वह बुधवार दोपहर 12 बजे से लापता थी। घटना से पहले बच्ची पिता के साथ पीछे—पीछे खेत चली गई थी। पिता तो आ गए थे लेकिन बच्ची वापस नहीं आई थी।
सरपंच के खिलाफ आक्रोश
इस जघन्य मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (EX CM Kamal Nath) ने ट्वीट किया था। जिसके बाद आईजी सागर अनिल शर्मा (IG Sagar Anil Sharma) स्वयं मौके पर पहुंचे थे। गुरुवार रात आरोपी को बेनकाब करने के बाद उन्होंने ही घटनाक्रम का खुलासा किया था। पुलिस आरोपी सचिन सेन (Sachin Sen) को मौके पर भी ले गई थी। वहां उससे घटना का रिक्रिएशन कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि आरोपी सचिन सेन के पिता गांव के सरपंच है। आरोपी सरपंच की दूसरी कथित पत्नी का बेटा है। घटना का पता चलने के बाद गांव में सरपंच को लेकर काफी आक्रोश है। इस कारण पुलिस ने सरपंच के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।