Bhopal Loot Follwup: एक पखवाड़े में हुई तीन लूट, लकीर पर लाठी पीट रही पुलिस

Share

Bhopal Loot Follwup: हनुमानगंज और कोहेफिजा में हुई थी लूट की वारदातें

Bhopal Mobile Snatch
मोबाइल लूटने वाले संदिग्ध चेहरे

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को मतदान हैं। यहां होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त के इंतजाम पुलिस मुख्यालय ने किए हैं। जिसके लिए कई जिलों से पुलिस के अधिकारी और मैदानी कर्मचारी मतदान स्थलों पर पहुंचाए गए हैं। भोपाल से भी कई अफसरों को भेजा गया हैं। इस कारण भोपाल से कई थानों का स्टाफ भेजा गया है। इसका असर पुलिस की कई गंभीर जांच पर पड़ रहा हैं। जिसमें एक पखवाड़े के भीतर हुई लूट (Bhopal Loot Follwup) की तीन सनसनीखेज वारदातें भी शामिल हैं।

आॅफिस जाते समय हुई थी लूट

जांच अधिकारी एसआई लखन सिंह साहू (SI Lakhan Singh Sahu) ने बताया नितिका चौरसिया पिता विनय स्वरूप 28 साल की है। नितिका (Nitika Chourasiya) जूनियर एमआईजी अंकुर कॉम्प्लेक्स शिवाजी नगर में रहती हैं। एमपी नगर मानसरोवर में प्रायवेट कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर हैं। रोजाना नितिका पैदल दफ्तर आना—जाना करती हैं। रोज की तरह नितिका गुरूवार सुबह 10 बजे घर से दफ्तर जा रही थी। रास्ते में नितिका फोन पर बात करते हुए जा रही थी। तभी बाइक सवार मोबाइल छीनकर भाग गया। जब यह घटना हुई उस वक्त नवरात्र चल रही थी। घटना के संबंध में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। लुटेरे के खिलाफ 10 हजार रूपयों का इनाम भी घोषित है।

स्टेट बैंक के एजीएम के घर हुई थी लूट

कोहेफिजा स्थित संतोष कुमार नेमा (Santosh Kumar Nema) पिता कतरू लाल उम्र 76 साल निवासी संतोष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। वह स्टेट बैंक से रिटायर्ड एजीएम है। घटना वाली सुबह संतोष सुबह पांच बजे उठकर घुमने निकले थे। चोर ने नगदी—मोबाइल लेकर फरार हुआ था। पुलिस को इस मामले में भी सीसीटीवी फुटेज मिले थे। लेकिन, आज तक पुलिस चोर का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस ने लूट की बजाय इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: बलात्कार और पॉक्सो एक्ट मामले में आरोपी दोषी करार

पैदल चल कर आए थे बदमाश

हनुमानगंज स्थित पवन तिरकोटिया (Pavan Tirkotiya) पिता गणेश लाल उम्र 50 साल के साथ लूट की वारदात हुई थी। पवन प्रभु नगर ईदगाह हिल्स का रहने वाला है। वह न्यू कबाड खाना रोड़ पर पिछले सात सालों से कलैक्शन का काम कर रहा है। वह कलैक्शन करने के बाद बाल विहार तिराहे के पास शुभम हार्डवेयर के सामने खड़ा होकर सेठ रवि केवलानी (Ravi Kevlani) का इंतजार कर रहा था। तभी भोपाल टॉटिज के सामने से आए दो पैदल लड़के उससे 25 हजार रूपए छीन ले गए। यह रकम बैग में रखी थी। जिसको छुड़ाने (Bhopal Collection Agent Loot Case) के लिए बदमाशों ने हाथापाई भी की थी। इस मामले में भी पुलिस खाली हाथ है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!