Bhopal Rape Case: कुंवारी युवती की डिलीवरी के बाद मुकरा प्रेमी

Share

Bhopal Rape Case : बच्चे को अपना मानने से किया इंकार, जीरो पर मामला दर्ज करके केस डायरी भोपाल भेजी

Bhopal Rape Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। युवती की शिकायत पर उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस ने झांसा देकर बलात्कार (Unmarried Woman Pregnant Case) करने और धमकाने का मामला दर्ज किया है। यह केस मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में जीरो पर दर्ज किया गया था। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Rape Case) की है। लॉक डाउन के चलते केस डायरी देरी से भोपाल आई। युवती ने आरोपी के बच्चे को भी जन्म दे दिया है। इसके बावजूद वह उसको अपना बच्चा मानने के लिए राजी नहीं है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में पीड़िता के एक बार फिर बयान दर्ज किए जाएंगे। जिसके बाद गिरफ्तारी को लेकर निर्णय लिया जाएगा। (Bhopal Rape Case)

आरोपी ने दिया शादी करने का झांसा

पिपलानी पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि घटना जुलाई, 2019 की है। उस वक्त युवती अपनी नाना के यहां आई हुई थी। नाना का घर आनंद नगर इलाके ( Bhopal Aanand Nagar Rape Case) में हैं। यहां आरोपी रामदयाल अहिरवार ने 20 वर्षीय युवती के साथ ज्यादती की। इसके बाद वह अपने घर चली गई। गर्भवती (Bhopal Unmarried Pregnant Case) होने के बाद इस मामले का राज रायसेन में उजागर हुआ। युवती के परिजनों ने आरोपी रामदयाल अहिरवार (Ram Dayal Ahirwar)से कहा कि वह शादी करेगा तो परिवार कोई कार्रवाई नहीं करेगा। उसने झांसा दिया कि वह शादी कर लेगा।

बच्चे के जन्म के बाद मुकरा

यह बातचीत दोनों परिजनों के रिश्तेदारों के बीच हुई थी। आरोपी के झांसे में आकर परिवार ने युवती के बच्चे को जन्म दिलाया। बच्चे के जन्म के बाद आरोपी रामदयाल अहिरवार उसका पिता होने से इनकार करने लगा। उसने कहा कि युवती का चाल चलन ठीक नहीं है। वह उसको कमजोर समझकर दूसरे का पाप मेरे माथे थोप रही है। उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद परिवार ने रायसेन थाने में प्रकरण दर्ज कराया। लेकिन, लॉक डाउन की वजह से केस डायरी भोपाल नहीं भेजी जा सकी।
पिपलानी थाने के प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभी प्रकरण दर्ज किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर बच्चे का डीएनए भी कराया जा सकता है। उससे पहले पुलिस पीड़ित युवती के बयान नए सिरे से दर्ज करेगी। वहीं घटनास्थल से जुड़े सबूतों को जुटाने का काम किया जाएगा। पुलिस आरोपी से संबंधित जानकारी जुटा रही है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   MP IPS Transfer: ज्योतिरादित्य सिंधिया की जांच के आदेश देने वाले डीजी का तबादला
Don`t copy text!