Singrauli Murder News: सिंगरौली में युवक की हत्या

Share

Singrauli Murder News: उधारी की रकम को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने हत्या की बात से नहीं किया इंकार, दो संदेही चाचा—भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

Singrauli Murder News
जांच करने पहुंचे वैढ़न थाने के पुलिस अधिकारी। तस्वीर राहुल तिवारी के परिजनों ने मुहैया कराई है।

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक युवक की पीट—पीटकर हत्या कर दी गई है। यह घटना जिले के बैढ़न थाना (Singrauli Murder News) क्षेत्र की है। पुलिस ने अभी हत्या की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, शार्ट पीएम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने लीवर डैमेज होने से मौत होने की जानकारी पुलिस को दी है। शुरूआती रिपोर्ट को थाना पुलिस अभियोजन से परामर्श करने के बाद कार्रवाई करने का दावा कर रही है।

उत्तर प्रदेश गया था युवक

बैढ़न थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग छह बजे थाने में आकर राम सरोज तिवारी पिता छोटेराम तिवारी उम्र 55 साल ने संदिग्ध मौत की सूचना दी थी। वे बैढ़न थाना क्षेत्र के सिंगरौलियां गांव के रहने वाले हैं। राम सरोज तिवारी (Ram Saroj Tiwari) किसान है जिन्होंने पुलिस को बताया कि उनके 18 वर्षीय बेटे राहुल तिवारी (Rahul Tiwari) की हत्या की गई है। इन आरोपों के आधार पर बैढ़न थाना (Waidhan Thana)  पुलिस मर्ग 10/23 दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा गया। राहुल तिवारी की रिश्तेदार चंद्रा शुक्ला (Chandra Shukla) ने बताया कि उसे घर से रिंकू उपाध्याय (Rinku Upadhyay) नाम का युवक उत्तर प्रदेश ले गया था। वहां से 30 जनवरी की रात को वह घर पर शराब के नशे में लौटा था। जिसके बाद उसने सीने में दर्द और घबराहट की शि​कायत दर्ज कराई थी। परिवार उसे सरकारी अस्पताल में लेकर गया।

यह बोल रहे थाना प्रभारी

Singrauli Murder News
File Image

इस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच एसआई विजय पुष्पकार (SI Vijay Pushkar) कर रहे हैं। इधर, इस मामले में थाना प्रभारी अरूण पांडे (TI Arun Pandey) ने बताया कि जिस संदेही राम प्रसाद तैली (Ram Prasad Taili) का नाम परिवार ने लिखाया था उसका असली नाम नारायण साहू (Narayan Sahu) है। उसके साथ भतीजे की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। प्रा​थमिक जांच में पता चला है कि नारायण साहू की गनिहारी में किराना दुकान है। जहां रिंकू उपाध्याय के साथ—साथ राहुल तिवारी की भी उधारी चलती थी। उधारी की रकम को लेकर सोमवार को विवाद होने की बात सामने आई है। यह विवाद रिंकू उपाध्याय से हुआ था या फिर राहुल तिवारी से इस बात की तस्दीक की जा रही है। फिलहाल शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Singrauli Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!