Singrauli Murder News: उधारी की रकम को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने हत्या की बात से नहीं किया इंकार, दो संदेही चाचा—भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक युवक की पीट—पीटकर हत्या कर दी गई है। यह घटना जिले के बैढ़न थाना (Singrauli Murder News) क्षेत्र की है। पुलिस ने अभी हत्या की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, शार्ट पीएम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने लीवर डैमेज होने से मौत होने की जानकारी पुलिस को दी है। शुरूआती रिपोर्ट को थाना पुलिस अभियोजन से परामर्श करने के बाद कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
उत्तर प्रदेश गया था युवक
यह बोल रहे थाना प्रभारी
इस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच एसआई विजय पुष्पकार (SI Vijay Pushkar) कर रहे हैं। इधर, इस मामले में थाना प्रभारी अरूण पांडे (TI Arun Pandey) ने बताया कि जिस संदेही राम प्रसाद तैली (Ram Prasad Taili) का नाम परिवार ने लिखाया था उसका असली नाम नारायण साहू (Narayan Sahu) है। उसके साथ भतीजे की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि नारायण साहू की गनिहारी में किराना दुकान है। जहां रिंकू उपाध्याय के साथ—साथ राहुल तिवारी की भी उधारी चलती थी। उधारी की रकम को लेकर सोमवार को विवाद होने की बात सामने आई है। यह विवाद रिंकू उपाध्याय से हुआ था या फिर राहुल तिवारी से इस बात की तस्दीक की जा रही है। फिलहाल शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।