Bhopal News: सोशल मीडिया के जरिए शव की हुई पहचान, पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। पेट्रोल पंप के पीछे एक वृद्ध की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क थाना क्षेत्र की है। शव की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया हैं।
यह करता था काम
परवलिया सड़क (Parwaliya Sadak) थाना पुलिस के अनुसार घटना कुराना गांव में स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक की है। पुलिस को पंक्चर दुकान के पीछे लाश मिली थी। सोशल मीडिया में उसकी जानकारी प्रसारित की गई। जिसके बाद उसकी पहचान सादिक (Sadik) पुत्र स्वर्गीय अहमद उम्र 72 साल के रूप में हुई। वह भोपाल शहर में स्थित जहांगीराबाद (Jahangirabad) में पुरानी कलारी के नजदीक रहता था। सादिक मजदूरी करता था। जिसके लिए वह अक्सर परवलिया सड़क इलाके में आता—जाता था। शव दिखने की सूचना पेट्रोल पंप में कार्य करने वाले भारत सिंह राजपूत (Bharat Singh Rajput) ने पुलिस को दी थी। परवलिया सड़क पुलिस मर्ग 30/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। यह कायमी 8 नवम्बर को की गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।