Bhopal News: दाहिने हाथ की कलाई में लिखे अंग्रेजी के दो शार्टकट के जरिए परिजनों की चल रही तलाश
भोपाल। अंतरराज्यीय बस अड्डे के रेस्ट रूम में एक व्यक्ति की लाश पुलिस को मिली है। उसके पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस को हाथ की कलाई में दो शब्द अंग्रेजी वर्णमाला के पता चले हैं। जिसके जरिए पुलिस उस व्यक्ति के परिजनों की तलाश कर रही है।
पुलिस को ऐसे मिली थी सूचना
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 09 नवंबर की है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। लाश पड़े होने की सूचना नगर निगम के सफाई सुपरवाइजर ने सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस को दी थी। गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 55/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तफ्तीश के दौरान पुलिस को दाहिने हाथ में एसके लिखा हुआ मिला है। मृतक व्यक्ति ने नीली जीन्स और गुलाबी टी शर्ट पहन रखी है। पुलिस ने सोशल मीडिया में भी लावारिस लाश से संबंधित जानकारी साझा करके उसके परिजनों को तलाशने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।