Bhopal News: तलैया और कोहेफिजा इलाके में फिर लावारिस लाशें पुलिस को मिली
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) संदिग्ध परिस्थितियों में हुई तीन मौत से जुड़ी है। इसमें एक व्यक्ति मुंह के कैंसर से जूझ रहा था। उसका नाम पुलिस को पता चला है। हालांकि परिवार अब तक सामने नहीं आ सका है। जबकि तलैया और कोहेफिजा थाना क्षेत्र में फिर लावारिस लाशें पुलिस को मिली है। तीनों मामलों में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
मैकेनिक का करता था काम
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के अनुसार 24 अगस्त की दोपहर एजाज खान (Aizaz Khan) ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। घटना कैंसर अस्पताल के रैन बसेरा की है। इस पर शाहजहांनाबाद थाना पुलिस मर्ग 19/21 दर्ज कर जांच कर रही है। शव की पहचान विशाल राजपूत पिता पन्नालाल राजपूत उम्र 42 साल के रुप में हुई है। उसको मुंह का कैंसर था। इसका वह तीन साल से इलाज करा रहा था। उसके परिवार की जानकारी पुलिस को अभी नहीं मिली है। विशाल राजपूत (Vishal Rajput) के पास से एक मोबाइल मिला था। जिसके बाद ब्यावरा में रहने वाले लोगों से बातचीत करके पीएम के बाद शव सौंप दिया गया है। जांच में पता चला है कि वह मैकेनिक का काम करता था।
दो लावारिस लाशें मिली
तलैया पुलिस मर्ग 32/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को इंदिरा गांधी अस्पताल के सामने फुटपाथ पर शव मिला था। जिसकी सूचना पुलिस को मोहम्मद रिजवान उर्फ देवेन्द्र शुक्ला ने दी थी। शव 70 वर्षीय वृद्ध का है। इसी तरह कोहेफिजा पुलिस मर्ग 65/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस घटना की सूचना डॉक्टर पवन सिंह ने दी थी। पुलिस को रैन बसेरा में 50 वर्ष के एक व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस अब तक दोनों ही शवों की पहचान नहीं कर सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।