Bhopal News: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत 

Share

Bhopal News: तेज रफ्तार आशयर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, फिर दो कारों से टकराया आखिर में डीजल के टैंकर से जाकर टकराने के बाद थमी दहशत फैलाने वाली रफ्तार

Bhopal News
                       ADVT

भोपाल। तेज रफ्तार असंतुलित आयशर ट्रक को देखकर हर कोई इधर—उधर भाग रहा था। जिसने रफ्तार नहीं देखी वह उसकी चपेट में आ गया। यह भीषण दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके में हुई है। इस दुर्घटना में आयशर ट्रक की रफ्तार के सामने दो कार और एक बाइक सवार चपेट में आए। दुर्घटना में जख्मी एक युवक के मौत होने की जानकारी भी सामने आ रही है। तेज रफ्तार आयशर ट्रक डीजल से भरे टैंकर से टकराने के बाद रूका। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह है वह आयशर ट्रक का चालक जिस पर केस दर्ज किया

ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार यह भीषण दुर्घटना 23 मार्च की रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई थी। हादसे में गुड्डू (Guddu) नाम के एक व्यक्ति की 25 मार्च दिन शनिवार सुबह मौत हो गई है। उसे आरोग्य निधि अस्पताल (Arogya Nidhi Hospital) में भर्ती कराया गया था। वह बाइक पर अभिषेक गौड (Abhishek Gaud ) के साथ था। दूसरा गंभीर रूप से जख्मी अभिषेक गौड को लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) में भर्ती कराया गया है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों जख्मी को टक्कर मारने वाला आयशर ट्रक (Eicher Truck) एमपी—13—जीबी—0413 को जब्त कर लिया गया है। आयशर ट्रक चालक के खिलाफ थाने में 111/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का प्रकरण) दर्ज किया गया। शिकायत थाने में अरूण कुमार श्रीवास्तव (Arun Kumar Shrivastav) पिता स्वर्गीय ओपी श्रीवास्तव उम्र 54 साल ने दर्ज कराई। वे अयोध्या नगर स्थित नरेला शंकरी के नजदीक श्रवण कांता स्टेट (Shrawan Kanta State) में रहते हैं। अरूण कुमार श्रीवास्तव बैट्री के कारोबारी हैं। वे अपनी कार एमपी—04—सीडब्ल्यू—4632 पर सवार होकर बैरसिया की तरफ जा रहे थे।

डीजल टैंकर में आग लगती तो विकराल हो जाता मामला

Bhopal News
                      ADVT

अरूण कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि आयशर ट्रक का चालक उनकी कार से टकराने के बाद बाइक सवार को उड़ाता हुआ भाग रहा था। उसके चालक ने उनकी कार को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार एमपी—04—सीएन—8101 को टक्कर मार दी। इन दोनों कार (Bhopal News) के ड्रायवर वाले हिस्से बुरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया। दो कार और बाइक सवारों को उड़ाने के बाद आयशर ट्रक के चालक ने डीजल टैंकर एमपी—04—जीबी—1508 को टक्कर मार दी। इसमें ईंधन भरा हुआ था। यदि दुर्घटना की चिंगारी से टैंकर में आग लगती तो यह हादसा बहुत भयावह होता। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो व्यक्तियों से आठ वाहन बरामद 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!