मध्यप्रदेश : गाय के साथ हैवानियत, विस्फोटक खिलाया, बुरी तरह जख्मी

Share

Umaria Cow Case : हिमाचल प्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी गाय के साथ हैवानियत

Umaria Cow Case
सांकेतिक तस्वीर

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले में गाय के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक गाय (Cow) को विस्फोटक (Explosive Mixed Food) खिला दिया गया। जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गई है। गाय का निचले जबड़े में गहरे जख्म बन गए है। इससे पहले केरल में गर्भवती हथिनी और हिमाचल प्रदेश में गर्भवती गाय के साथ हैवानियत की गई थी। दोनों की ही मौत हो गई थी। उमरिया से सामने आए मामले में गाय का इलाज जारी है। लेकिन वो कुछ खा नहीं पा रहीं है। लिहाजा उसकी हालत गंभीर और वो अपने 1 महीने के बछड़े को दूध भी नहीं पिला पा रही है।

घर नहीं लौटी गाय

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है। गाय के मालिक, उमरिया में गिन्जरी गांव के ओम प्रकाश अग्रवाल (Om Prakash Agrawal) ने कहा कि वह सुबह गाय को चरने के लिए बाहर जाने देते थे। ‘गाय घर के आसपास 500 मीटर के दायरे में घूमती थी और शाम को लौट आती थी। लेकिन 14 जून को वह घर वापस नहीं आई। दो दिनों की तलाश के बाद आखिरकार मंगलवार को गाय को ढूंढ लिया गया। हमने पाया कि उसका निचला जबड़ा बुरी तरह जख्मी हो गया था।’

अग्रवाल ने कहा कि उन्हें संदेह है कि गाय को किसी के द्वारा विस्फोटक-मिश्रित भोजन खिलाया गया है, जिसके कारण उसके मुंह और जबड़े पर चोटें आई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाई 

मामला दर्ज कर तलाश शुरु

पत्रकारों से बात करते हुए, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा (SP Sachin Sharma) ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि पाली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक गाय घायल हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक पशु चिकित्सक को बुलाया, उसे प्राथमिक उपचार प्रदान किया।” उन्होंने कहा, “इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

इस बीच, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाय को घायल करने वालों को जल्द गिरफ्तार नहीं करने पर आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है। बजरंग दल के नेता उपेंद्र सिंह ने कहा, “अगर पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो हम उनका पता लगाएंगे।”

यह भी पढ़ेंः पति ने 6 दोस्तों के साथ किया पत्नी का गैंगरेप, बच्चे के सामने की हैवानियत

Don`t copy text!