Ujjain Crime : रिश्वतखोर महिला चिकित्सक को लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा

Share

Ujjain Crimeगरीब महिला के गर्भ की सफाई कराने के बदले में मांग रही थी 5 हजार रुपए की रिश्वत

उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस की उज्जैन यूनिट (Ujjain Crime) ने एक महिला चिकित्सक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। कार्रवाई मंगलवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में की गई। जिसके बाद अस्पताल में दूसरे कर्मचारियों को भी सांप सूंघ गया था।

उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस मामले की शिकायत प्रकाश शर्मा ने की थी। उसने बताया था कि वह उज्जैन के नरवर इलाके का रहने वाला है। पत्नी खुशबू को गर्भ (Abortion) ठहर था जो एक महीने बाद गिर गया था। इसके बाद वह इलाज के लिए नरवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचा। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर हूमा रहमान से मुलाकात हुई। उसने इस मामले को बेटी होने का पता चलने पर (Abortion) गर्भपात बताते हुए (Ujjain Crime) पहले धमकाया। फिर उसने कहा कि वह खुशबू के गर्भ की सफाई कर देगी। इसके बाद वह बच्चे को भी जन्म दे सकेगी। इस गर्भ सफाई के लिए उसे पांच हजार रुपए देने होंगे।
यह मांग सुनकर प्रकाश शर्मा हैरान हो गया। उसने कहा कि सरकारी अस्पताल में यह सुविधा मुफ्त में मिलती है। फिर क्यों उससे पैसे लिए जा रहे हैं। इस बात की लिखित शिकायत उसने लोकायुक्त (Ujjain Crime) पुलिस से कर दी। जिसके बाद डॉक्टर हूमा को रिश्वत लेते हुए दबोचने की कार्रवाई की गई। प्रकाश ने उससे रकम कम करने की मांग रखी। जिसके बाद वह साढ़े तीन हजार रुपए लेकर गर्भ की सफाई करने के लिए तैयार हो गई। मंगलवार दोपहर डॉक्टर हूमा रहमान को उसके अस्पताल में ही (Ujjain Crime) लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबोच लिया।
डॉक्टर हूमा रहमान मूलत: इंदौर की रहने वाली हैं। उसकी शिक्षा उज्जैन में सेंट मेरी स्कूल में हुई थी। उसने डॉक्टरी का कोर्स भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) से किया था। जिसके बाद वह 2012 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त हो गई थी। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी हूमा को (Ujjain Crime) गिरफ्तार करके जमानत पर रिहा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh Crime: पुलिस ड्यूटी के दौरान 2 एएसआई पर हमला, बवाल में अन्य भी जख्मी
Don`t copy text!