Bhopal Theft Case: यूको बैंक फैक्ल्टी मैनेजर के भाई के मकान में चोरों का धावा

Share

शहर में दो स्थानों में चोरी की वारदातें,सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत लाखों रुपए का माल चोरी

Bhopal Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल।  (Bhopal Crime News In Hindi)रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के मकान में चोरी की वारदात हुई हैं। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र की हैं। इधर, बागसेवानिया थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना (Bhopal Robbery Case) हुई है। दोनों ही स्थानों से चोर सोने—चांदी जेवरात नगदी समेत करीब 2.50 लाख रुपए का माल चोरी (Bhopal Stolen Case) कर ले गए हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों (Madhya Pradesh Robbery Case) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: राजधानी की सबसे असुक्षित कॉलोनी गिरनार हिल्स में चोरों का धावा
पिपलानी पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम को बताया कि आसरा एवेन्यू निजामुद्दीन निवासी यामिन खान के मकान में चोरी होने का मुकदमा दर्ज हुआ हैं। शिकायत उनके भाई हबीब खान ने दर्ज कराई है। यामिन यूको बैंक से रिटायर्ड फैकल्टी मैंनेजर (UCO Bank Retired Faculty Manager) हैं। वह उसके परिवार के साथ पूणे गए हुए हैं। घटना वाली सुबह उसके घर में काम करने वाली बाई ने फोन करके चोरी की जानकारी दी थी। हबीब ने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हैं। अलमारी का लॉक टूटा हुआ हैं। जिसके बाद उन्होंने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। भाई के आने के बाद ही चोरी गए सामान का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

इधर, बागसेवनिया थाना पुलिस ने बताया कि रजत बिहार कॉलोनी निवासी मनोहर नागर के मकान में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ हैं। मनोहर ने बताया कि वह मूलत: औबेदुल्लागंज के गेहूंखेड़ा का रहने वाला हैं। वह भोपाल में उसके भाई और दोस्तों के साथ रहता हैं। रजत सेफिया कॉलेज से लॉ सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं। घटना वाले दिन उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए है। अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है। चैक करने पर सोने—चांदी जेवर समेत करीब 20 हजार रूपए का माल चोरी हुआ हैं। जिसके बाद उन्होंने थाने जाकर रिपोर्ट कराई थी। बागसेवनिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एक साल पहले चुराई बाइक बेचते धराया निगरानी बदमाश 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!