Bhopal News: दो युवकों को सिर पर चाकू मारकर जख्मी किया

Share

Bhopal News: पूर्व से चल रही थी रंजिश, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, जख्मी पीपुल्स अस्पताल में भर्ती

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों के सिर पर चाकू मारकर उन्हें लहुलूहान कर दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।

यह है जख्मी युवक जिन पर हुआ हमला

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार संजय लोधी (Sanjay Lodhi) पिता मोहन लोधी उम्र 23 साल करोद (Karond) स्थित जय नगर कॉलोनी (Jai Nagar Colony) में रहता है। वह ड्रायवरी का काम करता है। संजय लोधी ने बताया कि वह अपने दोस्त सुरेंद्र शाक्य (Surendra Shakya) के साथ था। जब दोनों जल सेवा के पास गली में पहुंचे तो वहां आरोपी वैभव मीना (Vaibhav Meena) और रितिक जाट Ritik Jaat मिल गए। दोनों के साथ उसकी पुरानी रंजिश है। उन्होंने गाली—गलौज करते हुए दोनों के साथ मारपीट शुरु कर दी। आरोपियों के पास चाकू थे जिन्होंने संजय लोधी और उसके दोस्त सुरेंद्र शाक्य के सिर पर वार किया। दोनों घायलों को स्थानीय राहगीरों की मदद से पीपुल्स अस्पताल (People)  में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 324/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति से प्रताड़ित महिला ने पुलिस से मांगी मदद
Don`t copy text!