Bhopal News: लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी हुई कैद
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) हनुमानगंज इलाके से मिल रही है। यहां मोपेड सवार दो बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल छीन लिया। लूट की वारदात उस वक्त हुई जब शहर में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। पुलिस सड़कों पर है इसके बावजूद लुटेरों ने वारदात करके पुलिस को चुनौती दी है।
अंधेरे में हुई वारदात
हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 17 मई की रात लगभग साढ़े दस बजे लूट का केस दर्ज किया गया है। शिकायत राजेश चौहान पिता बाबूलाल चौहान उम्र 38 साल ने दर्ज कराई है। वे शीतला माता मंदिर के पास इब्राहिमगंज में रहते हैं। राजेश चौहान (Rajesh Chouhan) ठेकेदारी का काम करते हैं। छोला रोड से पैदल दोस्त के साथ घर की तरफ जा रहे थे। उस वक्त वे मोबाइल फोन पर बातचीत भी कर रहे थे। तभी स्कूटी पर सवार दो लड़के आए। उन्होंने उसका मोबाइल छीना और फरार हो गए। पुलिस को लूट की वारदात में सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। पुलिस ने लूटा गए मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपए बताई है। राजेश चौहान लुटेरों का हुलिया भी नहीं देख सके थे। उनका कहना था कि वारदात अंधेरे वाली जगह पर हुई थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।