Bhopal News: पेट्रोल बम फेंककर दो वाहनों को फूंका

Share

Bhopal News: एचडीएफसी बैंक में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने ग्वालियर के एक व्यक्ति पर जताया शक, शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर दे रहा था धमकियां

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पेट्रोल बम फेंककर दो वाहनों को फूंक दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। आगजनी से दो मोपेड जल गए हैं। जिसमें एक युवती का मोपेड हैं जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। पीड़िता ने एक व्यक्ति पर शंका भी जाहिर की है। जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्लास्टिक की बोतल भी मौके पर मिली

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 5 अगस्त की रात को हुई थी। जिसकी शिकायत ​थाने में शुभ्रा अग्रवाल (Shubhra Agrawal) पिता देवेंद्र मोहन अग्रवाल उम्र 29 साल ने दर्ज कराई। वह मूलत: जबलपुर की रहने वाली है। शुभ्रा अग्रवाल एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में जॉब करती है। वह भारती निकेतन के नजदीक रतन रेसीडेंसी (Ratan Residency) में रहती है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर 420/23 धारा 435 (आगजनी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। उसने बताया कि आगजनी के कारण हिमांशु पाटील (Himanshu Patil) की मोपेड एमएच—43—एक्यू—9218 जली है। लेकिन, उसकी मोपेड एमपी—09—एसएम—1138 पूरी तरह से जल गई। आगजनी से पहले उसको जोरदार धमाके की आवाज आई थी। शुभ्रा अग्रवाल ने बताया कि वह जब ग्वालियर में जॉब करती थी तब प्रिंस राज माथुर (Prince Raj Mathur) से उसकी दोस्ती थी। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन, परिजन उसके साथ शादी के लिए तैयार नहीं थे। इस कारण वह उसे लगातार फोन पर मैसेज भेजकर धमकियां दे रहा था। उसने शंका जताया है कि यह आगजनी को उसने ही अंजाम दिया है। पुलिस संदेही की लोकेशन को तलाश रही है। पुलिस को जहां आग लगी वहां प्लास्टिक की एक बोतल भी मिली है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चोरी की एक्टिवा पर ले जा रहा था अवैध शराब 
Don`t copy text!