Bhopal News: लाखों रूपए का माल बरामद तो हुआ लेकिन वह कबाड़ के रूप में मिला, दो चोरों ने कबूली वारदात
भोपाल। पुलिस की कामयाबी पर दो शातिर चोरों ने आग लगा दी। आप चौक गए होंगे कि अब तक उम्मीदों पर पानी फेरने की कहावत सुनी है। यह नई कहावत कौन सी बन गई। हैरान मत होईए आपको पूरी कहानी बताते हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। मामला एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के एक्जास्ट फैन के खाली होल से भीतर घुसकर चोरी से जुड़ा यह घटना है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों को दबोचा है। जिनके खिलाफ चूना भट्टी के अलावा हबीबगंज थाने में कई मुकदमे पहले से दर्ज है। पुलिस ने दोनों बदमाशों से करीब चार लाख रूपए का माल रिकवर करने का दावा किया है। लेकिन, जो माल मिला है वह लगभग कबाड़ हो चुका है।
इतने दर्ज है पहले से मामले
चूना भट्टी थाना पुलिस के अनुसार पिछले दिनों 291/22 धारा 457/380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। यह वारदात 5 अक्टूबर से 09 नवंबर के बीच हुई थी। घटना को अंजाम देने के लिए सामाजिक न्यास भवन की निमार्णाधीन बिल्डिंग को निशाना बनाया गया था। यहां से नल टोटी एवं फिटिंग का सामान चोरी गया था। इस मामले में चूना भट्टी थाना पुलिस ने विशाल नरवाड़े पिता बालू नरवाड़े उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दूसरे आरोपी हरिकिशोर अहिवार पिता नवल किशोर अहिवार उम्र 21 साल को भी दबोचा गया। दोनों यहां कोलार कॉलोनी की झुग्गी बस्ती में रहते हैं। विशाल नरवाडे (Vishal Narwade) के खिलाफ हबीबगंज थाने में 484/17 धारा 457/380, 499/17 25 आर्म्स, 597/17 धारा 380, 604/17 धारा 457/380, 123/18 धारा 457/380, 48/18 धारा 380 और चूना भट्टी थाने में 291/22 धारा 457/380 का मुकदमा दर्ज है।
इसलिए कबाड़ माल करना पड़ा बरामद
हरिकिशोर अहिरवार (Harikishor Ahirwar) के खिलाफ चूना भट्टी थाने में 380/20 धारा 457/380, 214/20 धारा 188/269, 710/20 धारा 457/380 का मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों के कब्जे से नल टोटी एवं फिटिंग का सामान बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब चार लाख रूपए बताई। आरोपियों ने चोरी (Bhopal News) के बाद यह माल एक कॉलेज के पीछे ले जाकर जला दिया था। ताकि नया माल की जगह वह पुराना कबाड़ का माल दिखाई दे। इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर, एएसआई जोगेन्द्र सिंह नेगी, प्रेमकुमार, हवलदार राजेश सेन, दीपक तोमर, सिपाही धर्मराज, अमित जाट, रविशंकर और धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।