Bhopal News: बस से साड़ियों की गठान और जियो कंपनी के टावर से सामान हुए चोरी, एक मामले में संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु
भोपाल। चोरी की दो घटनाएं सामने आई है। यह मामले भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर और टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। एक मामले में चोर बस से साड़ियों की गठान ले गए हैं। जबकि दूसरे मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। इन्हें जनता ने चोरी करने के आरोपों में पकड़ लिया था। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
यह है वह घटनाएं जो थाने पहुंची थी
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार पहले मामले की शिकायत सनी लालवानी (Sunny Lalwani) पिता प्रेम कुमार लालवानी उम्र 36 साल ने दर्ज कराई है। वह बैरागढ़ (Bairagarh) थाना क्षेत्र स्थित गिदवानी पार्क (Gidwani Park) के पास रहता है। वह सुंदर फैशन साड़ी की दुकान पर जॉब करता है। सनी लालवानी ने पुलिस को बताया कि दुकान मालिक रोहित लखवानी ने 24 मई को 65 साड़ियों को पैक करके बालाघाट में स्थित दुकानदार एसएस साड़ी को पार्सल भेजा था। माल पंसद नहीं आने के कारण वह उसको वापस 26 मई को नंदन बस सर्विस (Nandan Bus Service) की बस एमपी—22—पी—6001 से भोपाल भेज दी थी। पार्सल मिलन गार्डन (Milan Garden) के पास बस पार्किग छोला रोड मरघट के सामने पहुंचा था। उसने साड़ियां लेने के लिए बस कंडक्टर को फोन लगाया तो वह नहीं मिला बस के पास गया तो कंडक्टर भी नहीं मिला। बस पार्किंग के पास सीमेंट की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा था। जिसको चेक किया तो पता चला कि पार्सल को लोडिंग वाहन चालक ले जा रहा था। इस आधार पर पुलिस ने प्रकरण 298/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, टीटी नगर थाने में गर्वित बघेल (Garvit Baghel) पिता मोती सिंह बघेल उम्र 31 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वह कटारा हिल्स (Katara Hills) स्थित फॉरच्यून अटलांटिस में रहता है। गर्वित बघेल जियो कंपनी (Zio Company) में असिस्टेंट मैनेजर है। उसकी कंपनी का टॉवर टीटी नगर स्थित पंचशील नगर के पास लगा है। गर्वित बघेल ने टावर पर 17 जुलाई को जाकर देखा तो मशीनरी और सामान रखा था। वह सामान 22 जुलाई को गायब था। पुलिस ने 319/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।