Bhopal News: पुलिस को मुंह चिढ़ाते उनके कैमरे 

Share

Bhopal News: हैरानी है जिस सड़क से मुख्यमंत्री से लेकर, मंत्री, सांसद, विधायक और ब्यूरोक्रेसी के अफसर गुजरते हैं वहां हुई दुर्घटना में टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता नहीं लगा सकी पुलिस, दूसरी घटना में पीड़ित परिवार ने अपने स्तर पर पता लगाकर टक्कर मारने वाली कार की जानकारी जुटाई, चौराहों पर सिर्फ जुर्माना वसूलने वाले कैमरे कर रहे काम

Bhopal News
भोपाल पुलिस के सीसीटीवी कैमरे। फाईल फोटो।

भोपाल। आप अखबारों में समाचार पढ़ते हैं ऐसा करने से यह हो जाएगा। वैसा करने से जनता को राहत मिलेगी। लेकिन, हकीकत इसके उलट ही होती है। मैदानी सच्चाई को दिखाना या बताना भी कोई पसंद नहीं करता। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। आपको यकीन दिलाने के लिए भोपाल (Bhopal News) शहर में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं के उदाहरणों के साथ आपको व्यवस्थाओं से रुबरु कराएंगे। पहली घटना अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में हुई थी। जबकि दूसरी घटना मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई। पहली वारदात में वृद्ध तो दूसरी घटना में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा काल कवलित हुई। दोनों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर उड़ा दिया था। इन दोनों ही मामलों में पुलिस टक्कर मारने वाली कार का पता नहीं लगा सकी।

थाना प्रभारी को जरा भी इल्म नहीं रहा कि वे एफआईआर काटकर विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं

अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना क्षेत्र स्थित बिड़ला मंदिर के नजदीक तेज रफ्तार कार ने वृद्धा को टक्कर मारकर उसे उड़ा दिया था। हादसे में जगपति बाई (Jagpati Bai) पति स्वर्गीय गंगाराम उम्र 70 साल की मौत हो गई थी। वह अरेरा हिल्स स्थित ओम नगर (Om Nagar) बस्ती में रहती थी। जगपति बाई मंदिर के सामने वह फूल माला और प्रसाद की दुकान लगाती थी। सड़क दुर्घटना 19 सितंबर की रात साढ़े आठ बजे हुई थी। घटना के वक्त वह दुकान बंद करके अपने घर जा रही थी। तभी उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दिया था। उसको जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तब से लेकर अब तक पुलिस आरोपी वाहन चालक का पता नहीं लगा सकी। आखिरकार जांच के बाद 07 अक्टूबर को पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 212/24 दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसआई अशोक सिंह (ASI Ashok Singh) कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिस सड़क पर दुर्घटना हुई वहां से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर हर ब्यूरोक्रेट का वाहन गुजरता है। उस सड़क पर भी पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता नहीं लगा सकी। इस कारण पुलिस की जांच पर सवाल खड़े होते हैं। आखिरकार जांच के नाम पर थाना पुलिस ने एक पखवाड़े तक क्या किया।

परिवार ने तलाश ली कार पुलिस को भनक ही नहीं

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार पूजा मैथिल (Pooja Mathil) पिता बिष्णु प्रसाद मैथिल उम्र 29 साल की मौत हो गई थी। वह रायसेन (Raisen) जिले में स्थित मंडीदीप (Mandideep) में रहती थी। पूजा मैथिल मिसरोद स्थित कोरल वुड कॉलोनी (Coral Wood Colony) में बच्चों को होम ट्यूशन देने आती थी। वह 01 अक्टूबर की शाम छह बजे बच्चों को पढ़ाकर सड़क पार कर रही थी। तभी उसे तेज रफ्तार कार (Car) ने टक्कर मार दी। उसे सागर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल (Sagar Multi Specialist Hospital) ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी 03 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे मौत हो गई थी। मिसरोद पुलिस मर्ग 69/24 दर्ज किया था। पूजा मैथिल की छोटी बहन है जो अभी पोस्ट आफिस में जॉब करती है। पहले पिता विष्णु प्रसाद मैथिल (Vishnu Prasad Mathil) बिल्डिंग मटैरियल का सामान बेचते थे। कोविड के दौरान काफी नुकसान हुआ तो उन्हें अब चक्की चलाकर घर चलाना पड़ रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पूजा मैथिल को जॉब करते हुए यूपीएससी की तैयारी करना पड़ रही थी। परिजनों ने कोरल वुड कॉलोनी में लगे कैमरों (Camera) की फुटेज निकालकर पुलिस को सौंप दिया है। लेकिन, उसके बाद पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। जांच करते हुए पुलिस ने 06 अक्टूबर की शाम प्रकरण 376/24 जरुर दर्ज कर लिया है। हालांकि इसमें अभी भी वाहन चालक अज्ञात है। जबकि परिजनों ने फुटेज उपलब्ध करा दिए हैं। मामले की जांच एएसआई आमोद शर्मा (ASI Amod Sharma) कर रहे है। इस मामले में थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया (TI Manish Raj Bhadauriya) ने बताया कि हमारी तरफ से सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हालांकि उन्हें यह नहीं पता था कि परिजनों को वह फुटेज मिल गए हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीएम का निज सहायक बनकर कॉल करने वाला हिरासत में लिया गया
Don`t copy text!