Bhopal News: वृद्ध समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
भोपाल। वृद्ध समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गई है। दोनों मामले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के अयोध्या नगर और मिसरोद थाना क्षेत्र के है। अयोध्या नगर में बदबू आने पर दरवाजा खोला गया था। जहां से पुलिस को दो दिन पुरानी सड़ी गली लाश बरामद (Bhopal Died In Suspicious) हुई है। इधर, एक वृद्ध की पैर फिसलने से अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों के शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी।
फर्नीचर का करता था काम
अयोध्या नगर पुलिस को योगेश मेहरा ने रविवार शाम लगभग सवा छह बजे पड़ोसी के मौत की सूचना दी थी। मृतक सिबेस्टियन रॉबर्ट उर्फ सब्बू पिता उम्र 38 साल है। वह कमरे में मृत हालत में पुलिस को मिला था। सिबेस्टियन उर्फ सब्बू रॉबर्ट (Sebastian@Sabu Robert) अयोध्या नगर स्थित जी—सेक्टर में रहता था। वह शराब पीने का आदी था। सब्बू फर्नीचर का काम करता था। पिछले दो दिन से वह घर से बाहर नहीं निकला था। उसके कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी थी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने दरवाजा खोला था। वह कमरे में पलंग पर मृत हालत में पुलिस को मिला था। उसकी लाश सड़ गई थी। इस कारण पुलिस अनुमान लगा रही है कि लाश दो से तीन दिन पुरानी है। फिलहाल शव पीएम के लिए भेज दिया है। अयोध्या नगर पुलिस मर्ग 38/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
परिजन लेकर पहुंचे थे अस्पताल
इधर, मिसरोद पुलिस को रविवार दोपहर लगभग सवा दो बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर घोसी ने एक वृद्ध के मौत की सूचना दी थी। मृतक लीला किशन साहू उम्र 65 साल है। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। लीला किशन साहू (Leela Kishan Sahu) मजदूरी करते थे। घटना वाले दिन घर के बाहर से वह पानी भरकर घर की सीढ़ियां चढ़ रहे थे। पैर फिसलने पर गिरने के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।