Bhopal News: महिला समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: किचन के भीतर बेसुध हालत में पड़ी थी महिला, पुलिस को घटनाक्रम में लग रहा है सस्पेंस

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। महिला समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Suspicious Death) हो गई। यह घटनाएं भोपाल सिटी (Bhopal News) के रातीबड़ और कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। इनमें जिस महिला की मौत हुई है वह किचन के भीतर बेसुध हालत में मिली थी। पुलिस को शक है कि घटनाक्रम को लेकर अभी परिस्थितियां साफ नहीं हो सकी है। पुलिस का तर्क है कि पीएम रिपोर्ट के बाद जांच की दिशा तय की जाएगी।

बीमारी की वजह मान रही पुलिस

रातीबड़ थाना पुलिस को बरखेड़ी अस्पताल से डॉक्टर नरेंद्र जाटव ने 14 मार्च की रात लगभग नौ बजे एक महिला के मौत की सूचना दी थी। मृतिका की पहचान कमलेश चौहान पति बलवीर सिंह चौहान उम्र 60 साल के रूप में हुई है। वह कृष्णा नगर कॉलोनी नीलबड़ इलाके में रहती थी। बलवीर सिंह (Balveer Singh) को वह घर के किचन में बेसुध हालत में मिली थी। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। रातीबड़ पुलिस मर्ग 12/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इधर, कटारा हिल्स थाना पुलिस मर्ग 03/22 दर्ज किया है। यह सूचना पुलिस को एम्स अस्पताल से डॉक्टर सोनी ने 14 मार्च की शाम लगभग सवा पांच बजे दी थी। शव प्राइड सिटी निवासी राकेश भटनागर पिता प्रभु दयाल भटनागर उम्र 63 साल के रूप में हुई है। तबीयत बिगड़ने पर उनकी पत्नी संध्या भटनागर अस्पताल लेकर पहुंची थी। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच तय करेगी। पुलिस राकेश भटनागर (Rakesh Bhatnagar) की मौत बीमारी की वजह से होना मान रही है।
नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: पलंग से गिरकर कांस्टेबल की मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

TCI Exclusive News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!