कारोबारी ने सल्फास खाया तो फंदे पर झूला किशोर
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बीते चौबीस घंटों के दौरान कारोबारी समेत दो व्यक्तियों ने खुदकुशी (Bhopal Suicide Case) कर ली। यह घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। कारोबारी ने सल्फास (Bhopal Salfas Case) खाया था। जबकि युवक का शव फंदे (Bhopal Hanging Case) पर लटके मिला। पुलिस को दोनों मामलों में कारण पता नहीं चल सके हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
कोलार थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि राजहर्ष कॉलोनी निवासी विजय पुरी पिता चेतेश्वर पुरी उम्र 53 साल की बुधवार सुबह मौत हो गई। विजय पुरी (Vijay Puri Death Case) ने 19 मई को सल्फास खाया था। विजय हार्डवेयर कारोबारी थे और घरेलु वजह से परेशान चल रहे थे। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण मौत के वास्तविक कारण पता नहीं चले है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद जांच की दिशा तय की जाएगी। इधर, अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) की कॉलोनी में एक किशोर फंदे पर झूल गया। इस इलाके में एक महीने के भीतर में फांसी लगाने की यह तीसरी घटना है।
अवधपुरी थाना प्रभारी विजय कुमार त्रिपाठी (TI Vijay Kumar Tripathi) ने बताया कि बीडीए कॉलोनी में बिहारी मोहल्ले की यह घटना है। पुलिस को घटना की सूचना गुरुवार शाम मिली थी। फांसी पर लटके किशोर की पहचान सूरज झारिया उम्र 17 साल के रुप में हुई है। उसके पिता राजेन्द्र प्रसाद (Rajendra Prasad) मिस्त्री का काम करते है। सूरज झारिया (Suraj Jhariya Suicide Case) ने इस साल कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी खुदकुशी की कोई वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा। उल्लेखनीय है कि बीडीए कॉलोनी में एक महीने के भीतर में यह तीसरी खुदकुशी का मामला है। इससे पहले दो मामलों में पुलिस अब तक कोई कारण का पता नहीं लगा सकी है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।