Bhopal Road Mishap: बसों की टक्कर में जख्मी दो छात्र की मौत

Share

वैष्णवी कॉलेज और यात्री बस के बीच हुई थी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया है काउंटर मामला

Bhopal Road Mishap
मृतक शुभम और नीलेश (तिलक लगाया हुआ)

भोपाल। (Bhopal Crime News) वैष्णवी कॉलेज और यात्री बस के बीच हुई भीषण दुर्घटना (Bhopal Road Mishap) में जख्मी दो छात्र की इलाज के दौरान मौत (Madhya Pradesh Road Mishap) हो गई। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के मिसरोद थाना क्षेत्र का है। जख्मी एक छात्र की मौत गुरुवार रात हुई थी। वहीं दूसरे छात्र ने शुक्रवार शाम को दम तोड़ (Bhopal Road Mishap) दिया।इधर, बैरसिया में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है।

मिसरोद पुुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि दो बसों की भिड़ंत में कॉलेज छात्र निलेश सिंह (Nilesh Singh) 18 साल की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि वह जिला धार का रहने वाला था। वह भोपाल में वैष्णवी कॉलेज में पड़ता था। घटना वाले दिन वह कॉलेज बस में कई और छात्रा के साथ था। तभी सामने से आई एक सवारी बस से भिड़ंत हो गई थी। जिसके कारण कई लोगों को इलाज के लिए नोबल अस्पताल पहुंचाया गया था। बाकी घायलों को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नोबल में चल रहे निलेश की उपचार के दौरान गुरुवार रात मौत हो गई है। जिसके बाद मिसरोद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मिसरोद पुलिस नीलेश की मौत के मामले से निपटी ही थी कि शुक्रवार शाम दूसरे मौत की सूचना आ गई। दूसरा भी छात्र था जिसका नाम शुभम (Shubham) है। वह मुलताई का रहने वाला है। शुभम का भी इलाज नोबेल अस्पताल में चल रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत 

यह भी पढ़े: राजधानी में कार चालक ने दो युवकों को रोंदा

इधर, बैरसिया पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय बाल मुकुंद साहू (Bal Mukund) पिता नंद राम की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक बैरसिया कस्बा नारायण नगर का रहने वाला था। वह बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था। घटना वाली रात वह बाजार से सब्जी बेचकर घर लौट रहा था। तभी अचानक पीछे से किसी गाड़ी वाले ने उसे ग्राम इमलिया के पास उसकी साइकिल में पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया था। 108 की मदद से हमीदिया अस्पताल भिजवाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

दुर्घटना में यह हुए जख्मी
हबीबगंज पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल पवन राठौर (Pawan Rathor) ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पवन ने बताया कि वह साउथ टीटी नगर में रहता है। वह बालाजी फास्ट फूड की दुकान लगाता है। रात में दुकान बंद करके राजीव गांधी चौराहे से आ रहा था। तभी एक चार पहिया वाहन वाले ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी थी। वहीं एमपी नगर पुलिस ने बताया कि मुरलीधर ने बस चालक के खिलाफ दुघर्टना का मुकदमा दर्ज कराया है। मुरलीधर ने बताया कि वह लाल बस का चालक है। घटना वाले दिन चेतक ब्रिज से बोर्ड आफिस की तरफ नीली बस ने उसकी बस में पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसके कारण उसमें बैठी सवारी के साथ वह भी जख्मी हो गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: छात्रा का मोबाइल छीना, दुकान वाले को देकर परिवार को फोन किया

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!