Bhopal News: पिता की कब्र के सामने पहुंचकर जहर खाया

Share

Bhopal News: आत्महत्या से पहले लिखा था सुसाइड नोट, आर्थिक तंगी से जूझ रहा था वृद्ध

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death)  हो गई। यह मौत के मामले भोपाल सिटी (Bhopal News) के शाहजहांनाबाद और हबीबगंज थाना क्षेत्र के हैं। इसमें एक वृद्ध ने सल्फास खाकर आत्महत्या (Bhopal Suicide Case) की है। ऐसा करने से पहले वह अपने पिता की कब्र में गया था। उसका एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

आबकारी विभाग में हुई मौत

शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार 10 जनवरी की अपरान्ह चार बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर डॉक्टर पवन ने एक वृद्ध के मौत की सूचना दी थी। मृतक की पहचान असद पिता असलम उम्र 60 साल के रुप में हुई। वह इब्राहिमपुरा कोतवाली इलाके में रहता था। असद ने सल्फास खाने के बाद अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी। इससे पहले वह शाहजहांनाबाद स्थित बड़ा बाग कब्रिस्तान अपने पिता की कब्र के पास पहुंचा था। वहां वह पिता की कब्र के पास कुछ देर बैठा भी रहा। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि उसमें क्या बातें लिखी गई है यह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस को प्राथमिक जांच में आर्थिंक तंगी की बात पता चली है। शाहजहांनाबाद पुलिस मर्ग 02/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इसी तरह हबीबगंज पुलिस मर्ग 01/22 दर्ज किया है। मृतक 54 वर्षीय दीनानाथ कुशवाहा (Dinanath Kushwaha) है। वह जिंसी इलाके में रहता था। वह आबकारी विभाग के उड़नदस्ते कार्यालय में नौकरी करता था। उसकी मौत ई टाईप सरकारी आवासों के नजदीक बने सी—100/50 में मौत हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह अस्थमा रोग से पीड़ित था। मामले की जांच एसआई अभिमन्यु सिंह (SI Abhimanyu Singh) के पास हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एमबीए छात्र से झपटी सोने की चेन

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!